Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जॉर्जिया में 11 भारतीय नागरिकों की दर्दनाक मौत, दूतावास ने जारी किया बयान, जानें कारण

जॉर्जिया में 11 भारतीय नागरिकों की दर्दनाक मौत, दूतावास ने जारी किया बयान, जानें कारण

जॉर्जिया के गुडौरी में ग्यारह भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। राजधानी त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख प्रकट किया है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 16, 2024 20:32 IST, Updated : Dec 16, 2024 23:08 IST
जॉर्जिया में भारतीय नागरिकों की मौत।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/INSTA(GEORGIA GUDAURI SKI RESORT) जॉर्जिया में भारतीय नागरिकों की मौत।

जॉर्जिया से भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जॉर्जिया के गुडौरी में स्थित एक पहाड़ी रिसॉर्ट में 11 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। पूर्व सोवियत देश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 11 भारतीय लोगों की मौत संभवतः जहरीले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई है।

भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान

जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास ने गुडौरी में ग्यारह भारतीय नागरिकों के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुख प्रकट किया है। दूतावास ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। भारतीय दूतावास ने कहा- "दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि शवों को शीघ्र स्वदेश भेजा जा सके। जॉर्जिया में भारतीय मिशन ने 16 दिसंबर को एक बयान में कहा, "हम शोक संतप्त परिवारों के भी संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं

जॉर्जिया के गुडौरी के पहाड़ी रिसॉर्ट में कुल 12 लोग मृत पाए गए थे जिनमें से 11 लोग भारतीय थे। जानकारी के मुताबिक, जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है कि किसी भी पीड़ित पर हिंसा या शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं थे। मृत्यु का सटीक कारण पता करने के लिए एक फोरेंसिक टेस्ट भी किया गया है। 

रेस्ट एरिया में पाए गए शव

जानकारी के मुताबिक, भारतीय नागरिकों के शव रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर रेस्ट एरिया में पाए गए हैं। सभी लोग वहीं पर कार्यरत थे। आपको बता दें कि गुडौरी जॉर्जिया में ग्रेटर काकेशस पर्वत श्रृंखला पर स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। इस मामले में जांच की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक के बीच हुई व्यापक वार्ता, लिए गए अहम फैसले

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी है भीषण जंग, अब जेलेंस्की ने वो किया जो पुतिन ने सोचा भी नहीं था

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement