यूरोप के प्रसिद्ध देश ग्रीस यानी यूनान की धरती रविवार को भयंकर भूकंप के झटकों से हिल गई। उत्तरी ग्रीस में रविवार की शाम 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। डराने वाली बात ये रही की पहला भूकंप आने के करीब 4 मिनट बाद ही भूकंप का दूसरा तेज झटका लगा। दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। एक के बाद एक दो भूकंप के झटकों ने लोगों के मन को डर से भर दिया है।
ग्रीस के इस क्षेत्र में आया भूकंप
एथेंस इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स ने जानकारी दी है कि रविवार को भूकंप ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चालकीदिकी प्रायद्वीप के तट पर आया है। भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार शाम 7:03 बजे आया। वहीं, दूसरा झटका करीब 4 मिनट बाद लगा। भूकंप का केंद्र जमीन के 15.9 किलोमीटर की गहराई में था।
शनिवार को भी आया था भूकंप
चालकीदिकी प्रायद्वीप इलाके के पुलिस और दमकल विभाग ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में इस भूकंप से अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके उत्तरी यूनान के एक बड़े हिस्से में महसूस किये गए हैं। बता दें कि शनिवार को इसी क्षेत्र में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इस कारण लोगों में और खौफ फैल गया है।
क्यों आते हैं भूकंप?
हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- Video: कनाडा में खालिस्तानियों का आतंक, हिंदू मंदिर पर हमला, भक्तों को पीटा भी
'भारत दुनिया के साथ आगे बढ़ना चाहता है', ब्रिसबेन में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, जानें पूरा कार्यक्रम