Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Corona News: सर्दियों में सताएगी कोरोना की नई लहर! यूरोप में बढ़ने लगे मरीज, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

Corona News: सर्दियों में सताएगी कोरोना की नई लहर! यूरोप में बढ़ने लगे मरीज, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

Corona News: चिंता की बात यह है कि अब ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट सामने आने लगे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने इस हफ्ते कहा कि वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के सैकड़ों नए स्वरूपों पर नजर रख रहे हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Oct 08, 2022 11:25 IST, Updated : Oct 08, 2022 11:32 IST
Corona Update
Image Source : INDIA TV Corona Update

Highlights

  • टेस्टिंग में गिरावट, फिर भी यूरोप में बढ़ रहे मामले: WHO
  • ब्रिटेन में 45 फीसदी बढ़े अस्पताल में भर्ती मरीज
  • वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के कई नए स्वरूपों पर रख रहे नजर

Corona News: भारत में कोरोना के मामले अब बहुत कम हो गए हैं। लेकिन जब भी ऐसा लगता है, तब कोरोना एकदम फिर तेजी से पलटवार करता है। इसी बीच ब्रिटेन सहित यूरोप में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। अस्पताल में कोरोना के मरीजोें के भर्ती होने की तादाद बढ़ने लगी है। सर्दियों की आहट होने के साथ विशेषज्ञों ने कोरोना की नई लहर के संभावित खतरे के प्रति आगाह किया है। ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना की लहर यूरोप के साथ अन्य देशों में भी फैलने लगे।

स्वास्थ्य विशेषज्ञें ने दी यह चेतावनी

यूरोप जैसे-जैसे सर्दियों की तरफ बढ़ रहा है, एक नई कोविड लहर का खतरा भी गहराता जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि उपलब्ध वैक्सीन के प्रकार पर भ्रम की स्थिति संभावित रूप से बूस्टर डोज को सीमित कर देगी। ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BA.4 और BA.5, जो बीती गर्मियों में हावी थे, अभी भी ज्यादातर संक्रमणों के पीछे हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट सामने आने लगे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने इस हफ्ते कहा कि वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के सैकड़ों नए स्वरूपों पर नजर रख रहे हैं।

टेस्टिंग में गिरावट, फिर भी यूरोप में बढ़ रहे मामले: WHO

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार देर रात जारी किए गए WHO के आंकड़े दिखाते हैं कि टेस्टिंग में बड़ी गिरावट के बावजूद, यूरोप में मामले पिछले हफ्ते 15 लाख तक पहुंच गए जो एक हफ्ते पहले से 8 फीसदी अधिक थे। हालांकि वैश्विक स्तर पर मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। हाल के हफ्तों में 27 देशों के साथ-साथ ब्रिटेन के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है।

ब्रिटेन में 45 फीसदी बढ़े अस्पताल में भर्ती मरीज

एक स्वतंत्र साइंटिफिक फाउंडेशन गिम्बे के आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्टूबर को खत्म होने वाले हफ्ते में, इटली में लक्षणों के साथ कोविड-19 से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 32 फीसदी बढ़ी है। जबकि आईसीयू में भर्ती होने वाले मामले पिछले हफ्ते की तुलना में 21 फीसदी बढ़े हैं। इसी हफ्ते ब्रिटेन में कोविड से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या पिछले हफ्ते की तुलना में 45 फीसदी बढ़ गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement