Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस के हमलों का यूक्रेन ने दिया जोरदार जवाब, ड्रोन अटैक कर मचा दी तबाही

रूस के हमलों का यूक्रेन ने दिया जोरदार जवाब, ड्रोन अटैक कर मचा दी तबाही

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस के ताबड़तोड़ हमलों का यूक्रेन ने भी जवाब दिया है। दक्षिणी रूस में यूक्रेन ने ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेन ने ड्रोन हमले कर रूस के एक एक प्रमुख ईंधन डिपो को निशाना बनाया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 15, 2024 11:35 IST, Updated : Dec 15, 2024 11:44 IST
Ukraine Drone Attack Russia...
Image Source : FILE AP Ukraine Drone Attack Russia (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कीव: रूस की ओर से किए जा रहे ताबड़तोड़ हमलों का यूक्रेन ने भी जोरदार जवाब दिया है। दक्षिणी रूस में यूक्रेन ने ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेन की ओर से किए गए ड्रोन हमलों में नौ साल के एक बच्चे की मौत हो गई और एक प्रमुख ईंधन डिपो में आग लग गई। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। यूक्रेन की सीमा के पास स्थित रूसी क्षेत्र बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने सोशल मीडिया ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि आवासीय क्षेत्र में एक ड्रोन हमले में बच्चे की मौत हो गई। ग्लैदकोव ने बताया कि घटना में घायल बच्चे की मां और सात महीने की बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ईंधन डिपो को बनाया गया निशाना

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा है कि दक्षिणी रूस में यूक्रेनी ड्रोन ने रात में ओर्योल क्षेत्र में एक प्रमुख ईंधन डिपो को निशाना बनाया। जनरल स्टाफ और रूसी टेलीग्राम समाचार चैनलों द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में ईंधन डिपो से धुएं के विशाल गुबार दिखाई दे रहे थे। ओर्योल के गवर्नर एंड्री क्लिचकोव ने पुष्टि की है कि यूक्रेनी ड्रोन हमले में वहां एक ईंधन डिपो में आग लग गई। बाद में, उन्होंने एक अलग पोस्ट में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ। 

Russia Ukraine War

Image Source : AP
Russia Ukraine War

रूस ने किए ताबड़तोड़ हमले

यूक्रेन के ये हमले रूस द्वारा अपने पड़ोसी देश पर 93 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें और लगभग 200 ड्रोन दागे जाने के एक दिन बाद हुए हैं। इन हमलों से यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को और नुकसान पहुंचा है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस ऐसे हमलों से लाखों लोगों को आतंकित कर रहा है। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने शनिवार को भी अपने ड्रोन हमले जारी रखे। वायु सेना के बयान के अनुसार, 58 ड्रोन को मार गिराया गया और 72 अन्य इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के कारण रास्ते से भटक गए। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन में महत्वपूर्ण ईंधन और ऊर्जा केंद्रों पर लंबी दूरी की सटीक मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया। (एपी)

यह भी पढ़ें:

यूनान में क्रेते द्वीप के पास डूबी शरणार्थियों से भरी नाव, 5 लोगों की मौत; कई लापता

यूट्यूब के ऑनलाइन इवेंट पर बिना हिजाब के गा रही थी महिला सिंगर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें किस देश का है मामला?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement