Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की बड़ी योजना, बोले 'AI में ब्रिटेन का भाग्य बदलने की क्षमता'

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की बड़ी योजना, बोले 'AI में ब्रिटेन का भाग्य बदलने की क्षमता'

ब्रिटेन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इसे लेकर खुद दिलचस्पी दिखाते हुए बड़ी योजना भी पेश की है। पीएम ने कहा कि एआई ब्रिटेन में अविश्वसनीय बदलाव लाएगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 13, 2025 18:05 IST, Updated : Jan 13, 2025 18:05 IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर
Image Source : AP ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अरबों पाउंड के निवेश और विशेष ‘एआई ग्रोथ जोन’ की मदद से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में ब्रिटेन को दुनिया में अग्रणी बनाने की योजना सोमवार को पेश की। ‘एआई अवसर कार्य योजना’ का विवरण प्रस्तुत करते हुए स्टार्मर ने कहा कि उनकी राय में एआई कामकाजी लोगों के जीवन को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षकों के लिए प्रशासनिक कार्य में कमी लाने, कैमरों के माध्यम से गड्ढों का पता लगाने से सड़कों को बेहतर बनाने में भी मदद करने की क्षमता है। 

बढ़ेंगे नौकरियों के अवसर

यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब तीन प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों वैंटेज डेटा सेंटर, एनस्केल और किंड्रिल ने ब्रिटेन में एआई अवसंरचना के निर्माण के लिए 14 अरब पाउंड के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे इस प्रौद्योगिकी की क्षमता का लाभ उठाने और पूरे ब्रिटेन में 13,250 नौकरियां पैदा करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी। 

एआई लाएगा बदलाव

स्टार्मर ने कहा, ‘‘एआई हमारे देश में अविश्वसनीय बदलाव लाएगा। शिक्षकों की मदद से लेकर, छोटे व्यवसायों को उनके रिकॉर्ड रखने में सहायता करने तक, इसमें कामकाजी लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एआई उद्योग को ऐसी सरकार की जरूरत है जो उनके पक्ष में हो, जो चुपचाप बैठकर अवसरों को हाथ से ना जाने दे। भयंकर प्रतिस्पर्धा की दुनिया में हम बैठे नहीं रह सकते। हमें तेजी से आगे बढ़ना चाहिए और वैश्विक मुकाबला जीतने के लिए कदम उठाने चाहिए।’’ 

ब्रिटेन को विश्व में अग्रणी बनाने की योजना

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी योजना ब्रिटेन को विश्व में अग्रणी बनाने की है। यह योजना उद्योग को आवश्यक आधार प्रदान करेगी और परिवर्तन को गति प्रदान करेगी। इसका अर्थ है कि ब्रिटेन में अधिक नौकरियां पैदा होंगी, अधिक निवेश आएगा, लोगों की जेब में अधिक पैसा होगा और सार्वजनिक सेवाओं में बदलाव होगा।’’ प्रधानमंत्री आवास सह कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया कि एआई का इस्तेमाल पहले से ही ब्रिटेन के अस्पतालों में “बेहतर, तेज और स्मार्ट” देखभाल प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Image Source : AP
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

'लोगों की जेब में अधिक पैसा होगा'

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान के अनुसार, एआई प्रति वर्ष उत्पादकता में 1.5 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकता है। अनुमान है कि एक दशक में प्रत्येक वर्ष ब्रिटेन के लिए औसतन 47 अरब पाउंड तक का लाभ होगा। ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स ने कहा, ‘‘एआई एक शक्तिशाली उपकरण है जो हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, हमारी सार्वजनिक सेवाओं को अधिक कुशल बनाने और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए नए अवसर खोलने में मदद करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्य योजना सरकार की आधुनिक औद्योगिक रणनीति का क्रियान्वयन है? इसका अर्थ है कि ब्रिटेन के हर हिस्से में बेहतर जीवन स्तर होगा और कामकाजी लोगों की जेब में अधिक पैसा होगा।’’ 

नए सुपर कंप्यूटर पर शुरू हो रहा है काम

योजना के तहत शुरुआती चरण में ऑक्सफोर्डशायर के कुलहम में ‘एआई ग्रोथ जोन’ की स्थापना की जाएगी। सार्वजनिक कंप्यूटिंग क्षमता को बीस गुना बढ़ाने का इरादा है। साथ ही एक नए सुपर कंप्यूटर पर भी काम शुरू हो रहा है। सार्वजनिक डेटा के मूल्य को उजागर करने के लिए एक नई राष्ट्रीय डेटा लाइब्रेरी तथा ऊर्जा मांगों और चुनौतियों को समझने के लिए एक खास एआई ऊर्जा परिषद स्थापित की जाएगी। 

'वैश्विक दौड़ में पीछे ना रहे ब्रिटेन'

ब्रिटेन के विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी मंत्री पीटर काइल ने कहा, ‘‘यह सरकार दृढ़ संकल्पित है कि ब्रिटेन एआई की वैश्विक दौड़ में पीछे ना रहे। इसीलिए हम यह सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं कि इसका लाभ पूरे ब्रिटेन में फैले, ताकि सभी नागरिक हमारे आज के प्रयास का लाभ उठा सकें।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

इजरायल-हमास के बीच थम सकती है जंग, संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर जल्द समझौते की उम्मीद

Los Angeles fire: लॉस एंजिलिस में आग ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत; जानें ताजा हालात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement