Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूके में ही प्राइवेट जेट का उपयोग करने पर घिरे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, सवाल उठे तो दिया ये जवाब

यूके में ही प्राइवेट जेट का उपयोग करने पर घिरे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, सवाल उठे तो दिया ये जवाब

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ​ऋषि सुनक को युनाइटेड किंगडम यानी अपने देश की सीमाओं के भीतर ही प्राइवेट जेट का उपयोग करने पर विपक्ष और मीडिया की आलोचना का सामना करना पड़ा है। उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए जवाब दिया।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Aug 01, 2023 8:16 IST, Updated : Aug 01, 2023 8:16 IST
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
Image Source : FILE ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

British PM Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को यूके में भी प्राइवेट जेट का उपयोग करने पर आलोचना का सामना करना पड़ा है। उनसे जब यूके में प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करने के  बारे में पूछा गया तो वे नाराज हो गए। यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ​इंटरव्यू भी बीच में ही छोड़ दिया है। इस मामले पर विपक्षी नेता भी सुनक के रवैये को गैर जिम्मेदाराना बता रहे हैं। एक ​मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन में जिस यात्रा को ट्रेन से सिर्फ एक घंटे में पूरी कर सकते थे, उसके लिए भी उन्होंने प्राइवेट जेट का उपयोग किया। उधर, इस मामले में पीएम सुनक का दावा है कि वे वक्त का सबसे सही उपयोग करना चाहते हैं, इसलिए प्राइवेट जेट का उपयोग करते हैं।

प्राइवेट जेट का उपयोग करने को लेकर ब्रिटिश पीएम सुनक कई महीनों से विपक्ष और मीडिया के निशाने पर हैं। वे सोमवार को भी प्राइवेट विमान से ही यात्रा करके स्कॉटलैंड गए। लौटने के बाद उन्होंने 'बीबीसी रेडियो' को इंटरव्यू दिया। जब उनसे पूछा गया कि आप हमेशा जलवायु परिवर्तन की बात करते हैं, दूसरी ओर देश के अंदर यात्रा के लिए भी प्राइवेट जेट का उपयोग करते हैं। प्राइवेट जेट से कार्बन उत्सर्जन ज्यादा होता है। इस सवाल पर ब्रिटिश पीएम सुनक नाराज हो गए। उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि 'मैं मैं अपने समय का सबसे सही उपयोग करता हूं। अच्छा होगा आप इस मुद्दे पर सवाल करने से ज्यादा, इसके हल पर बात करें। मैं पहले भी इसी तरह सफर करता था, आज भी कर रहा हूं। समय का सही सदुपयोग करने में क्या गलत है?'

हर काम के लिए लोगों को न रोंकें: ऋषि सुनक

सुनक ने आगे कहा- जलवायु परिवर्तन रोकने का अर्थ यह नहीं कि आप लोगोंं को हर काम के लिए ही रोकने लगें। जैसे कि वो एयरक्राफ्ट में सफर न करें, छुट्टियां न मनाने जाएं' ये सब फिजूल की बातें हैं। मेरे पहले भी जो ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे, वो सभी प्राइवेट जेट यूज करते थे, पहले तो आपने सवाल नहीं किए।' इस पर प्रेजेंटर मार्टिन जिस्लर ने जवाब दिया कि 'सर प्राइवेट जेट और कमर्शियल फ्लाइट में फर्क है। 

इस पर प्रेजेंटर मार्टिन जिस्लर ने कहा- सर, प्राइवेट जेट और कॉमर्शियल फ्लाइट में फर्क होता है। इस पर सुनक ने जवाब दिया 'हम एयरक्राफ्ट फ्यूल के दूसरे ऑप्शंस खोजने पर काम कर रहे हैं। हमें फ्लाइट बैन नहीं चाहिए, बल्कि नई टेक्नोलॉजी की दरकार है।'

कभी ट्रेन में बैठकर भी देखें सुनक, विपक्ष का तंज

दरअसल, पीएम ऋषि सुनक प्राइवेट जेट और प्राइवेट हैलिकॉप्टर के उपयोग पर हमेशा निशाने पर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि वे जेट की बजाय ट्रेन का सफर करके भी जाते तो 1 घंटे 14 मिनट में हैम्पटन पहुंच जाते। उन्हें ट्रेन में बैठकर भी देखना चाहिए। उधर, ब्रिटिश अखबार ‘द मिरर’ की मानें तो अब तक ब्रिटिश पीएम सुनक और उनके कैबिनेट मेंबर्स 74 बार प्राइवेट जेट्स का उपयोग कर चुके हैं और वो भी ब्रिटेन के अंदर। यह आंकड़ा 1 जून 2022 से 30 जुलाई 2023 तक का है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement