Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. "एक मजबूत दोस्ती"... ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने हिंदी में किया ट्वीट, शेयर की पीएम मोदी के साथ तस्वीर

"एक मजबूत दोस्ती"... ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने हिंदी में किया ट्वीट, शेयर की पीएम मोदी के साथ तस्वीर

Rishi Sunak-PM Modi: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों नेताओं को एक दूसरे से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए ऋषि सुनक ने हिंदी में ट्वीट किया है।

Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: November 16, 2022 23:22 IST
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इंडोनेशिया के बाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के नेताओं के साथ मुलाकात की। वह यहां आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने तमाम नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ भी पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। इस बीच बुधवार को कार्यक्रम का समापन होने के बाद सुनक ने पीएम मोदी के साथ ली गई एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों नेताओं को गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है। सुनक ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन हिंदी में भी लिखा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "यूनाइटेड बाय फ्रेंडशिप। एक मजबूत दोस्ती"। अपने इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को भी टैग किया है।

इससे पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत की थी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई। बैठक यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई। कुछ सप्ताह पहले भारतीय मूल के नेता के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। बैठक के बाद मोदी ने कहा कि भारत ब्रिटेन के साथ अपने मजबूत संबंधों को बहुत महत्व देता है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बाली में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। भारत मजबूत भारत-ब्रिटेन संबंधों को बहुत महत्व देता है। हमने वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने, भारत के रक्षा सुधारों के संदर्भ में सुरक्षा सहयोग का दायरा बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।’’ 

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापक भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी की स्थिति और भविष्य के संबंधों के लिए ‘रोडमैप 2030’ की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement