Highlights
- लिज ट्रस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे
- ऋषी सुनक से 32 प्वाइंट से आगे चल रही हैं ट्रस
- बड़ी संख्या में टोरी सदस्य जॉनसन के पक्ष में भी हैं
British PM Race: ब्रिटेन में गुरुवार को एक नए सर्वेक्षण में विदेश मंत्री लिज ट्रस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री ऋषी सुनक से 32 प्वाइंट से आगे चल रही हैं। ताजा सर्वे के मुताबिक निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों की पसंद बने हुए हैं। ‘स्काई न्यूज’ के लिए UGOV सर्वे में बताया गया है कि 66 प्रतिशत सदस्य ट्रस के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं और 34 प्रतिशत लोग ब्रिटिश भारतीय सुनक को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि बड़ी संख्या में टोरी सदस्य जॉनसन के पक्ष में भी हैं और 55 प्रतिशत का कहना है कि टोरी सांसदों ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर करके गलत किया, वहीं 40 प्रतिशत ने कहा कि सांसदों ने ऐसा करके कोई गलती नहीं की। स्काई न्यूज ने एक चुनाव विश्लेषण में कहा, ‘‘पोल से स्पष्ट है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री के प्रति टोरी सदस्यों को अब भी लगाव है।’’
लिज ट्रस को मिल रहा जोरदार समर्थन
उल्लेखनीय है कि UGOV द्वारा ही 20 जुलाई को कराए गए सर्वेक्षण में ट्रस को जहां 62 प्रतिशत समर्थन मिला था, वहीं सुनक के पक्ष में 38 प्रतिशत लोग दिखे थे। UGOV ने नवीनतम आंकड़ों के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री पद की शुरुआती दौड़ में कंजर्वेटिव पार्टी के 21 प्रतिशत सदस्य तय नहीं कर पा रहे थे कि वे कैसे और किसके पक्ष में मतदान करेंगे। यह आंकड़ा अब गिरकर 13 प्रतिशत रह गया है और इसका सबसे अधिक लाभ ट्रस को होता दिख रहा है। सर्वेक्षण के मुताबिक, ट्रस के पक्ष में दिख रहे 83 प्रतिशत सदस्यों ने कहा कि वे उनका समर्थन करने का मन बना चुके हैं जबकि 17 प्रतिशत सदस्यों ने कहा कि वे अपना मन बदल सकते हैं।