Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन: गैटविक एयरपोर्ट पर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हड़कंप, बम निरोधक दस्ता तैनात

ब्रिटेन: गैटविक एयरपोर्ट पर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हड़कंप, बम निरोधक दस्ता तैनात

लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर संदिग्ध वस्तु बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। इस घटना के कारण व्यस्त रहने वाले हवाई अड्डे के ‘साउथ टर्मिनल’ में भारी दिक्कतें हुईं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 22, 2024 23:24 IST
Britain Gatwick Airport- India TV Hindi
Image Source : AP Britain Gatwick Airport

लंदन: ब्रिटेन में गैटविक हवाई अड्डा के ‘साउथ टर्मिनल’ को शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध वस्तु के बरामद होने के कारण ‘सुरक्षा कारणों’ से खाली कराकर बंद कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते के एक दल को ‘एहतियात’ के तौर पर तैनात किया गया। हीथ्रो हवाई अड्डे के बाद गैटविक ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। गैटविक हवाई अड्डा लंदन से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक, इस घटना के कारण व्यस्त रहने वाले हवाई अड्डे के ‘साउथ टर्मिनल’ में भारी दिक्कतें हुईं। हालांकि, गैटविक हवाई अड्डे का ‘नॉर्थ टर्मिनल’ अप्रभावित रहा। ससेक्स पुलिस ने एक बयान में बताया, “साउथ टर्मिनल’ पर संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पुलिस को गैटविक हवाई अड्डे पर बुलाया गया।” पुलिस के मुताबिक, “लोगों, कर्मचारियों और हवाईअड्डे पर मौजूद अन्य अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षा घेरा बनाया गया। एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते की एक टीम को हवाईअड्डे पर तैनात किया जा रहा है।” 

Britain Gatwick Airport

Image Source : AP
Britain Gatwick Airport

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

पुलिस ने बताया कि घटना की वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं और ‘साउथ टर्मिनल’ के आसपास की कुछ सड़कें बंद कर दी गई हैं। पुलिस के मुताबिक, हम लोगों को सलाह देंगे कि वो जहां तक संभव हो, उस क्षेत्र में जाने से बचें। हवाई अड्डे के बाहर की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल तो यूक्रेन ने उठाया बड़ा कदम, संसद सत्र भी किया रद्द

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सरकारी कर्मचारियों को जारी की गई चेतावनी, वजह है चौंकाने वाली

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement