Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Britain News: UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का ब्रिटेन ने किया समर्थन, कहा- भारत वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है

Britain News: UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का ब्रिटेन ने किया समर्थन, कहा- भारत वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है

Britain News: ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है और लंदन उसे अपने आकार, आर्थिक प्रभाव के साथ वैश्विक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखना चाहता है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Sep 22, 2022 12:31 IST, Updated : Sep 22, 2022 12:31 IST
UK Secretary of State James Cleverley
Image Source : TWITTER/@JAMESCLEVERLY UK Secretary of State James Cleverley

Highlights

  • UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का ब्रिटेन ने किया समर्थन
  • भारत वैश्विक मंच पर बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है: क्लेवरली
  • लंदन उसे वैश्विक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखना चाहता है: क्लेवरली

Britain News: ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है और लंदन उसे अपने आकार, आर्थिक प्रभाव के साथ वैश्विक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखना चाहता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे दीर्घकालिक संस्थानों को अतीत की तरह अपने भविष्य को भी प्रभावशाली बनाने के लिए अपने में बदलाव करते रहना चाहिए। क्लेवरली ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र के इतर बुधवार को यहां खास साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लंबे समय से चल रहे और महत्वपूर्ण संस्थानों की तरह संयुक्त राष्ट्र को भी यह सुनिश्चित करने के लिए अपने में बदलाव करने की आवश्यकता है कि उसका भविष्य भी हाल में उसके अतीत की तरह ही प्रभावशाली हो। भारत कई तरीकों से वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।’’ 

भारत को वैश्विक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं: क्लेवरली 

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से पहला सदस्य था। सुरक्षा परिषद में चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका भी शामिल हैं। उन्होंने भारत को भी सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता देने का समर्थन किया। प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नयी सरकार में विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के मंत्री क्लेवरली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उचित है कि सुरक्षा परिषद उस दुनिया को दर्शाए जो आज है न कि उस दुनिया को, जब संयुक्त राष्ट्र बना था। जाहिर तौर पर हम भारत को उसके आकार और आर्थिक प्रभाव के साथ वैश्विक स्तर पर पूर्ण एवं सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं।’’ 

हिंद-प्रशांत को लेकर कही ये बात

एक सवाल के जवाब में ब्रिटिश मंत्री ने कहा कि हिंद-प्रशांत ब्रिटेन के हाल की रणनीतिक, सुरक्षा और विकास योजना के केंद्र में रहा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement