Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन ने Illegal Migration पर नकेल कसने के लिए उठाए बड़े कदम, नए प्रतिबंधों का किया ऐलान

ब्रिटेन ने Illegal Migration पर नकेल कसने के लिए उठाए बड़े कदम, नए प्रतिबंधों का किया ऐलान

ब्रिटेन ने अवैध प्रवासन पर नकेल कसने को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि हमें हमारी सीमाओं को अवैध रूप से पार कराने वाले अपराधिक गिरोहों को खत्म करना होगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 09, 2025 21:18 IST, Updated : Jan 09, 2025 21:18 IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर
Image Source : AP ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर

Britain Illegal Migration: ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को अवैध प्रवासन पर नकेल कसने के उपायों के तहत बड़े कदम उठाए हैं। ब्रिटेन सरकार ने  मानव तस्करी करने वाले गिरोहों से निपटने और ऐसे अपराध को बढ़ावा देने वाली अवैध फाइनेंसिंग को रोकने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। सरकार ने कहा कि नए प्रतिबंध अवैध प्रवासन और संगठित आव्रजन अपराध को टारगेट करके इन पर अंकुश लगाने के लिए हैं। नई प्रतिबंध व्यवस्था इस वर्ष के भीतर लागू होने की उम्मीद है। 

'अपराधिक गिरोहों को खत्म करना होगा'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, ‘‘हमें हमारी सीमाओं को अवैध रूप से पार कराने वाले अपराधिक गिरोहों को खत्म करना होगा। हम तस्करों की अवैध फाइनेंसिंग पर लगाम लगाकर यूरोप भर से हाशिये पर पड़े लोगों को अवैध तरीके से ब्रिटेन की सीमा में लाने वाले गिरोहों पर नकेल कसेंगे।'' उन्होंने कहा, ''हम परिवर्तन की अपनी योजना को पूरा करेंगे और ब्रिटेन की सीमाओं को सुरक्षित करेंगे।’’ 

कीर स्टार्मर का सख्त रुख

कीर स्टार्मर ने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए यह सुनिश्चित करेंगे कि हम कोई कसर ना छोड़ें। मेरी सरकार आने वाले वर्षों में जीवन बचाने और अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: जानिए किसने कहा 'ट्रंप सरकार में भी जारी रहनी चाहिए यूक्रेन को सैन्य मदद'

म्यांमार की सेना ने अपने ही देश के एक गांव पर किया हवाई हमला; 40 लोगों की मौत; कई घायल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement