Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में खूनी 'खेल', कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान चल गई गोलियां, लोगों में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

ब्रिटेन में खूनी 'खेल', कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान चल गई गोलियां, लोगों में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि यह घटना दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह की रंजिश का नतीजा है। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि रविवार को अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में दोपहर तीन बजकर 51 मिनट पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की सूचना मिली।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Aug 21, 2023 15:47 IST, Updated : Aug 21, 2023 18:32 IST
 ब्रिटेन में खूनी 'खेल', कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान चल गई गोलियां, लोगों में दहशत, भारी पुलिस बल तैन
Image Source : FILE ब्रिटेन में खूनी 'खेल', कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान चल गई गोलियां, लोगों में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

लंदन: इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में ब्रिटिश पंजाबी समुदाय के कबड्डी टूर्नामेंट में हुए ‘बड़े स्तर पर व्यवधान’ के बाद 3 लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि डर्बी के अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसी इलाके में रविवार को संघर्ष हुआ था। रविवार को हुए कबड्डी टूर्नामेंट के फुटेज सोशल मीडिया पर आए हैं, जिसमें मैदान में गोली चलने के बीच लोग दहशत में यहां वहां भाग रहे हैं।

दो गिरोहों की आपसी रंजिश का मामला

पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि यह घटना दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह की रंजिश का नतीजा है। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि रविवार को अलवास्टन में एल्वास्टन लेन इलाके में दोपहर तीन बजकर 51 मिनट पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की सूचना मिली। बयान में कहा गया है, “ तीन लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन सभी को अस्पताल ले जाया गया है।

इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और बल कुछ समय तक इलाके में तैनात रह सकता है।” पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास घटना से संबंधित कोई जानकारी है तो वे उनसे साझा करें। ‘डर्बी वर्ल्ड’ के मुताबिक, इंग्लैंड कबड्डी फेडरेशन के टूर्नामेंट के लिए पूरे ब्रिटेन से विशेषज्ञ खिलाड़ी एक साथ आए थे।

स्थानीय डर्बी टीम को ‘गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा कबड्डी क्लब’ के नाम से जाना जाता है और वह 30 साल से ज्यादा वक्त से यह खेल खेल रही है। ‘गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा कबड्डी क्लब’ के उपाध्यक्ष कुल्ली छोकर ने टूर्नामेंट से पहले स्थानीय मीडिया से कहा, 'कबड्डी पारंपरिक रूप से भारतीय खेल है। अब यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया है।' 

Also Read: 

अमेरिका में कुदरत की चौतरफा मार, पहले आग, अब चक्रवाती तूफान और भूकंप के झटकों ने फैलाई दहशत

ट्रंप की भारत को धमकी, सत्ता में वापस आया तो करूंंगा यह काम, राष्ट्रपति पद के लिए पेश की है उम्मीदवारी

पाकिस्तान में क्यों बलूचों का निशाना बन रहे हैं चीनी नागरिक, क्या है पाकिस्तानियों की मंशा?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement