Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. बोरिस जॉनसन ने सांसदी से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट की रिपोर्ट आने का बाद लिया फैसला

बोरिस जॉनसन ने सांसदी से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट की रिपोर्ट आने का बाद लिया फैसला

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि संसद को गुमराह करने को लेकर दंडित किए जाने की सूचना मिलने के बाद वह सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jun 10, 2023 6:55 IST, Updated : Jun 10, 2023 6:55 IST
बोरिस जॉनसन ने सांसदी से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट की रिपोर्ट आने का बाद लिया फैसला
Image Source : FILE बोरिस जॉनसन ने सांसदी से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट की रिपोर्ट आने का बाद लिया फैसला

Boris Johnson: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और सांसद बोरिस जॉनसन ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टीगेट की रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। इस बारे में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि संसद को गुमराह करने को लेकर दंडित किए जाने की सूचना मिलने के बाद वह सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाली कई सभाओं के बारे में संसद में दिए गए भ्रामक बयानों को लेकर जांच के परिणाम आने के बाद जॉनसन ने अपने पद से त्यागपत्र दिया। उन्होंने एक बयान जारी कर विरोधियों पर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कई घोटालों के बीच जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था, लेकिन वे सांसद अपनी सेवाएं दे रहे थे।

पिछले साल पीएम पद से दिया था इस्तीफा

बोरिस जॉनसन ने पिछले साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कुछ दिनों के लिए लिज ट्रस ब्रिटेन की पीएम बनी थीं। लेकिन उन्होंने भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे भी दोबारा पीएम  बन सकते हैं। 

पीएम पद की रेस से हट गए थे पीछे

बोरिस जॉनसन इसके लिए कोशिश भी की थी। लेकिन बाद में जॉनसन खुद पीएम पद की रेस से पीछे हट गए थे। अगले प्रधानमंत्री बनने की प्रतियोगिता से खुद को बाहर करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके पास पर्याप्त सांसदों का समर्थन है, लेकिन ऋषि सुनक की तुलना में यह कम है। इसके बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement