Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में विमोचित हुई पीएम मोदी पर लिखी किताब ‘मोडायलॉग’, जानें पूरा ब्यौरा

ब्रिटेन में विमोचित हुई पीएम मोदी पर लिखी किताब ‘मोडायलॉग’, जानें पूरा ब्यौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब मोडायॉग का लंदन में विमोचन किया गया है। इसमें पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई संचारित नीतियों समेते अन्य ब्यौरे शामिल हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 28, 2024 7:18 IST, Updated : Nov 28, 2024 7:18 IST
पीएम मोदी पर लिखी किताब मोडायलॉग विमोचित हुई।
Image Source : PTI पीएम मोदी पर लिखी किताब मोडायलॉग विमोचित हुई।

लंदनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी किताब ‘मोडायलॉग’ का बुधवार को लंदन में विमोचन किया गया है। यह किताब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास पथ को दर्शाने वाली गाथा पर आधारित है। इसका विमोचन लंदन के नेहरू सेंटर में किया गया। इसमें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए उनकी संचार रणनीति पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस कितब को डॉ.अश्विन फर्नांडीस ने लिखा है। 

बता दें कि ‘मोडायलॉग: कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ में 33 अध्याय हैं, जिनमें नवाचार और उद्यमशीलता से लेकर स्थिरता एवं शिक्षा तक विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है। पुस्तक का विमोचन सोमवार की शाम किया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समावेशिता और प्रगति पर प्रकाश डालने के लिए मुख्य भाषण दिया। ईरानी ने कहा, ‘‘मन की बात (कार्यक्रम) वैश्विक मंच पर भारत की प्रगति को दर्शाते हुए हुए आशा और प्रेरणा का प्रतीक रहा है। यह दर्शाता है कि संवाद किस तरह एकजुट कर सकता है, प्रेरित कर सकता है और कार्रवाई को आगे बढ़ा सकता है।’’ 

पीएम मोदी की संचार शैली की सराहना

इस किताब में पीएम मोदी की संचार शैली की सराहना की गई है। क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग के कार्यकारी निदेशक, लेखक डॉ.फर्नांडीस ने कहा कि उनकी पुस्तक प्रधानमंत्री की संचार शैली के प्रतिबिंब से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, “यह हमारे देश की सामूहिक आवाज़ का प्रतिनिधित्व है। ‘मोडायलॉग’ सहयोग, लचीलेपन और आशा की भावना को समाहित करती है जो विकसित भारत बनने की दिशा में भारत की यात्रा को परिभाषित करती है।’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement