Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine War पर सबसे बड़ी खबर, ट्रंप से बात करने को तैयार हुए पुतिन

Russia Ukraine War पर सबसे बड़ी खबर, ट्रंप से बात करने को तैयार हुए पुतिन

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की बंपर जीत के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आई है। रॉयटर्स ने क्रेमलिन के हवाले कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से यूक्रेन युद्ध पर वार्ता करने को तैयार हैं। बशर्ते इसके लिए उनकी पूर्ववत शर्तें लागू रहेंगी।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 08, 2024 18:02 IST, Updated : Nov 08, 2024 18:02 IST
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (फाइल फोटो)
Image Source : AP अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (फाइल फोटो)

मॉस्कोः रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्रेमलिन के हवाले इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध के मामले पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। हालांकि क्रेमलिन का यह भी कहना है कि यूक्रेन पर चर्चा करने के लिए तैयार होने का मतलब यह नहीं है कि मॉस्को आपनी पूर्व मांगों को बदलने का इच्छुक है। पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह टिप्पणी तब की, जब उनसे दैनिक समाचार ब्रीफिंग में पूछा गया कि क्या निर्वाचित रिपब्लिकन राष्ट्रपति से बात करने की पुतिन की इच्छा रूस की उन मांगों को बदलने की इच्छा को दर्शाती है, जो वह अब तक करता आ रहा है?

इस पर पेसकोव ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने कभी नहीं कहा कि विशेष सैन्य अभियान के लक्ष्य बदल रहे हैं। इसके विपरीत, उन्होंने बार-बार कहा है कि वे वही रहेंगे।" यह सब हमारे देश के सुरक्षा हितों, वहां रहने वाले रूसी लोगों के सुरक्षा हितों से संबंधित है। इसलिए यहां किसी बदलाव की बात नहीं हुई। पुतिन ने 14 जून को युद्ध की समाप्ति के लिए अपनी शर्तें तय कीं हैं। इसमें पहला यह है कि यूक्रेन को अपनी नाटो महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना होगा और रूस द्वारा दावा किए गए चार क्षेत्रों के सभी क्षेत्रों से अपने सभी सैनिकों को वापस लेना होगा। मगर यूक्रेन रू की इस शर्त को खारिज कर चुका है। 

यूक्रेन ने कहा कि रूस की शर्तों के आगे झुकना आत्मसमर्पण जैसा

रूस की इन शर्तों पर प्रतिक्रिया देते जेलेंस्की ने कहा था कि ऐसा करना मॉस्को के सामने आत्मसमर्पण के समान होगा। यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस पर एक "विजय योजना" सामने रखी है, जिसमें पश्चिम से अतिरिक्त सैन्य समर्थन का अनुरोध शामिल है। मगर अपने अभियान के दौरान ही ट्रम्प ने कीव के लिए अमेरिकी सैन्य और वित्तीय सहायता के पैमाने की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि वह सत्ता में आए तो 24 घंटों के भीतर युद्ध समाप्त कर सकते हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ज़ेलेंस्की ने उनको बधाई दी। कहा है कि उन्हें नहीं पता कि अमेरिकी संघर्ष को जल्दी खत्म करने की योजना कैसे बना रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा, "अगर यह बस तेज़ है, तो इसका मतलब यूक्रेन के लिए नुकसान है। मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि यह किसी अन्य तरीके से कैसे हो सकता है। शायद हम कुछ नहीं जानते, नहीं देखते।"

पुतिन ने भी ट्रंप को दी थी जीत की बधाई

ट्रंप की जीत के बाद देर से ही सही, लेकिन पुतिन ने भी गुरुवार को उनको अमेरिकी चुनाव जीतने पर बधाई दी। जुलाई में जब एक बंदूकधारी ने ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की तो इसके खिलाफ साहस दिखाने के लिए भी पुतिन ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि मॉस्को ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने युद्ध समाप्त करने की कोशिश के बारे में जो टिप्पणियाँ की थीं, वे ध्यान देने योग्य थीं। ट्रम्प ने एनबीसी को बताया कि उन्होंने चुनाव में जीत के बाद से पुतिन से बात नहीं की है, लेकिन "मुझे लगता है कि हम बात करेंगे"। दोनों व्यक्तियों के बीच संभावित फोन कॉल के बारे में पूछे जाने पर, पेसकोव ने कहा कि इस बारे में अभी तक रिपोर्ट करने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है। (रॉयटर्स)

यह भी पढ़ें

उत्तरी गाजा में फिर अंदर तक घुसने लगे इजरायली टैंक, हमले में 10 लोगों की मौत; पलायन करने वाले बोले "अब नहीं लौट पाएंगे"


दुनिया को पुतिन की सबसे बड़ी ललकार, कहा-"अब भारत भी वैश्विक महाशक्तियों की सूची का हकदार"
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement