Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. "मस्जिद तोड़ बनाया राम मंदिर".. विदेशी मीडिया की इस पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग से भड़का UK, कहा-"ये भूल गए कि 2 हजार साल पहले वह मंदिर था"

"मस्जिद तोड़ बनाया राम मंदिर".. विदेशी मीडिया की इस पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग से भड़का UK, कहा-"ये भूल गए कि 2 हजार साल पहले वह मंदिर था"

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और उसकी प्राण प्रतिष्ठा पर विदेशी मीडिया की पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग को लेकर ब्रिटेन की संसद में जमकर बहस हो रही है। ब्रिटेन के एक सांसद ने कहा कि विदेशी मीडिया ने ये बाताया कि राम मंदिर को एक मस्जिद तोड़कर बनाया गया है, लेकिन ये नहीं बताया 2 हजार वर्ष पहले ये मंदिर था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 04, 2024 15:00 IST, Updated : Feb 04, 2024 15:42 IST
अयोध्या मंदिर।
Image Source : AP अयोध्या मंदिर।

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के वक्त विदेशी मीडिया की पक्षपात पूर्ण रिपोर्टिंग पर ब्रिटेन की संसद में बवाल मच गया है। ब्रिटेन के एक सांसद ने अयोध्या मंदिर पर विदेशी मीडिया की ओर से हिंदुओं के खिलाफ गलत तथ्य पेश करने पर उसकी आलोचना की। सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि ऐसे मौकों पर विदेशी मीडिया को सही तथ्य पेश करना था। बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन के वक्त एक विदेशी मीडिया ने कहा था कि मस्जिद को तोड़कर राम मंदिर बनाया गया है। सांसद ब्लैकमैन ने कहा कि इस मीडिया संस्थान ने मस्जिद तोड़ने वाला तथ्य तो बता दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि 2 हजार साल पहले वह राम मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया था। दुनिया के सामने गलत तथ्य पेश करने पर ब्रिटेन की पार्लियामेंट ने इस मीडिया हाउस की जमकर आलोचना की। 

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकबर्न ने अयोध्या राम मंदिर पर विदेशी मीडिया की 'पक्षपातपूर्ण' कवरेज की आलोचना करते कहा कि वह मस्जिदनुमा ढांचा 2 हजार साल पहले हिंदुओं का मंदिर था। मंदिर को तोड़कर जबरन मस्जिद बनाई गई थी, लेकिन एक विदेशी मीडिया ने उस तथ्य को छिपा लिया। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह पर 'पक्षपातपूर्ण' रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया की कवरेज को असत्य करार दिया। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह की विदेशी मीडिया की कवरेज ब्रिटिश संसद में उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जब एक सदस्य ने इसे "पक्षपातपूर्ण" करार दिया और कहा कि विदेशी मीडिया को "दुनिया भर में क्या चल रहा है इसका एक सभ्य रिकॉर्ड" प्रदान करना चाहिए।

ब्लैकमैन ने क्या कहा

ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि विदेशी मीडिया ने बताया यह एक मस्जिद के विनाश का स्थल था, जबकि ऐसी रिपोर्टिंग करते वह इस तथ्य को भूल गया कि यह 2,000 से अधिक वर्षों से यहां एक मंदिर था। ब्लैकमैन ने कहा, "पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक किया गया। भगवान राम का जन्मस्थान होने के नाते यह दुनिया भर के हिंदुओं के लिए बहुत खुशी की बात थी।" मगर बहुत दुख की बात है कि एक विदेशी मीडिया ने अपने कवरेज में निश्चित रूप से बताया कि यह एक मस्जिद के विनाश का स्थल था, इस तथ्य को भूलकर कि ऐसा होने से पहले 2,000 से अधिक वर्षों से यह एक मंदिर था और मुस्लिमों को शहर से सटे इलाके में ही एक मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ की जगह आवंटित की गई है।"

रिपोर्टिंग पर जताई चिंता

सांसद ने अन्य संसद सदस्यों से "विदेशी मीडिया की निष्पक्षता और दुनिया भर में वास्तव में क्या चल रहा है, इसका एक सभ्य रिकॉर्ड प्रदान करने में उसकी विफलता पर सरकारी समय में बहस के लिए समय देने के लिए कहा।" बाद में, एक्स पर एक पोस्ट में, सांसद ने कहा कि घटकों ने विदेशी मीडिया की राम मंदिर की पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, हिंदुओं के अधिकारों के एक प्रबल समर्थक के रूप में, "इस लेख ने बहुत बड़ा वैमनस्य पैदा किया है।" उन्होंने कहा, "विदेशी मीडिया को दुनिया भर में क्या चल रहा है, इसका एक अच्छा रिकॉर्ड प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित अभिषेक समारोह के तुरंत बाद, भक्तों ने अयोध्या में भगवान राम की 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाने के लिए देश भर में पटाखे फोड़े।

यह भी पढ़ें

जो काम नहीं कर सकी US पुलिस...उसे इस महिला ने कर दिखाया, ट्रक चालक के साथ संबंध बनाकर खोला दोहरी हत्या का राज

चिली के जंगलों में लगी आग की चपेट में आया घनी आबादी वाला ये इलाका, झुलसने से कम से कम 46 लोगों की मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement