कुरान की प्रतियां जलाने वाले शख्स की हत्या, स्वीडन में सलवान मोमिका को मारी गई गोली
यूरोप | 30 Jan 2025, 3:01 PMकुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की स्वीडन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मरने वाला शख्स सलवान मोमिका ही है। सलवान इराकी मूल का एक ईसाई नागरिक था।