रूसी हमले के बाद जेलेंस्की सरकार में भारी उथल-पुथल जारी, यूक्रेन के हथियार प्रमुख के बाद विदेश मंत्री का भी इस्तीफा
यूरोप | 04 Sep 2024, 8:21 AMयूक्रेन के पोलतावा में रूस के सबसे घातक हमले में 50 लोगों की मौत होने के 24 घंटे की भीतर ही जेलेंस्की की सरकार में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। रूस के हथियार प्रमुख मंत्री समेत 4 मंत्रियों के इस्तीफे ने यूक्रेन में खलबली मचा दी है। अब विदेश मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है।