वैक्सीन ले चुके लोगों को भी क्यों हो जाता है कोरोना वायरस? जोखिम बढ़ाते हैं चार कारक
यूरोप | 10 Sep 2021, 6:08 PMएक अध्ययन में पाया गया है कि बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों की तुलना में ब्रेकथ्रू संक्रमण वाले लोगों में बुखार होने की संभावना 58 प्रतिशत कम होती है। बल्कि, वैक्सीनेशन के बाद कई लोगों को कोविड-19 होना सिर में ठंड लगने जैसा महसूस होने के रूप में बताया गया है।