फ्रांस से ‘इंग्लिश चैनल’ पार करने के प्रयास में समंदर की लहरों में समाई नौका, डूबने से 8 लोगों की मौत
यूरोप | 15 Sep 2024, 2:38 PMइंग्लिश चैनल पार करते वक्त 8 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तरी फ्रांस की ओर से यह लोग नाव के जरिये इंग्लिश चैनल पार करते हुए ब्रिटेन में अवैध रूप से प्रवेश करने के फिराक में थे। मगर नौका समंदर की ऊंची लहरों का शिकार हो गई।