भारत-स्विट्जरलैंड के बीच दोस्ती का नया आगाज, विदेशमंत्री जयशंकर ने इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
यूरोप | 14 Sep 2024, 6:34 PMजयशंकर ने जिनेवा में 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत एक पौधा भी लगाया। उन्होंने स्थायी मिशन में भारतीय समुदाय और भारत के मित्रों की एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने भारत की तेज गति से विकास और दुनिया के साथ जुड़ने के भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया।