नई दिल्ली: अगर आप प्यासे हैं और पानी के लिए इस गिलास की तरफ हाथ बढ़ाते हैं तो आपके हाथ सिर्फ मायूसी ही लगेगी क्योंकि ये कोई पानी से भरा गिलास नहीं बल्कि पेंटिग है वो भी हाथ से बनाई।
रुस में जन्मे और अब जर्मनी में रह रहे स्टीफ़न पैब्स्ट ऑयल ड्राई ब्रश टैक्नीक का इस्तेमाल करते हैं जिससे लगता है मानो चित्र काग़ज़ से बाहर निकला हुआ है।
मेलऑनलाइन के अनुसार 35 साल के स्टीफ़न पानी से भरे गिलास को अपनी सफलतम कृतियों में से एक मानते हैं। इस तरह के चित्र बनाने में उन्हें क़रीब तीन घंटे लगते हैं।