Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अब बॉस पढ़ सकेगा आपके email, Facebook और WhatsApp मैसेज!

अब बॉस पढ़ सकेगा आपके email, Facebook और WhatsApp मैसेज!

अगर आप यूरोपियन देशों में नौकरी कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। अब आपका बॉस आपके email, Facebook और WhatsApp मैसेज को पढ़ सकता है वो भी चोरी छुपे नहीं बल्कि खुलेआम, क्योंकि ऐसी मंजूरी खुद यहां की अदालत ने दी है।

India TV News Desk
Updated on: January 14, 2016 17:17 IST
boss- India TV Hindi
boss

नई दिल्ली: अगर आप यूरोपियन देशों में नौकरी कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। अब आपका बॉस आपके email, Facebook और WhatsApp मैसेज को पढ़ सकता है वो भी चोरी छुपे नहीं बल्कि खुलेआम, क्योंकि ऐसी मंजूरी खुद यहां की अदालत ने दी है। मानवाधिकार से जुड़ी यूरोपियन अदालत ने कर्मचारियों को चेताते हुए कहा है कि अब उनका बॉस उनके निजी email, Facebook और WhatsApp मैसेज पढ़ सकता है। अदालत का यह फैसला एक ताजा मामले के सामने आने के बाद आया है।

दरअसल अदालत का यह फैसला एक रोमानियन इंजीनियर के उस फैसले के बाद सामने आया है जिसमें उसने कंपनी की ही एक डिवाइस से याहू मैसेंजर का इस्तेमाल करते हुए काम के घंटों में अपनी मंगेतर और भाई को संदेश भेजे थे। यूरोपियन मानवाधिकार अदालत ने इस मामले में नियोक्ता का पक्ष लिया और फैसला सुनाया कि कर्मचारी ने पेशेवर रुप से लापरवाही की है और उसके बॉस के पास यह अधिकार होना चाहिए कि वो यह परख और जांच सके कि काम के घंटों में उसके कर्मचारी काम कर रहे हैं या नहीं। अदालत ने यह फैसला इसलिए सुनाया क्योंकि कर्मचारी ने इस मामले में कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया था और नियोक्ता के पास यह अधिकार होना चाहिए कि वो जान सके कि उसके कर्मचारी काम कर रहे हैं या नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement