Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अपनी जिंदगी में आप खीचेंगे 25,000 सेल्फी!

अपनी जिंदगी में आप खीचेंगे 25,000 सेल्फी!

लंदन: अगर आपका जन्म 1980 के बाद हुआ है और बूढ़े होने तक सेल्फी लेने के प्रति आपका लगाव बना रहता है तो आप अपनी जिंदगी में 25,000 से भी अधिक सेल्फी ले चुके होंगे।

IANS
Updated on: September 25, 2015 17:15 IST
अपनी जिंदगी में आप...- India TV Hindi
अपनी जिंदगी में आप खीचेंगे 25,000 सेल्फी!

लंदन: अगर आपका जन्म 1980 के बाद हुआ है और बूढ़े होने तक सेल्फी लेने के प्रति आपका लगाव बना रहता है तो आप अपनी जिंदगी में 25,000 से भी अधिक सेल्फी ले चुके होंगे। एक ताजा रोचक अध्ययन में यह बात सामने आई है। द डेली मेल की खबर के मुताबिक, दांतों की सफेदी बढ़ाने वाले उत्पादों के एक वैश्विक निर्माता लस्टर प्रीमियम व्हाइट द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि 95 प्रतिशत लोगों ने कम से कम एक सेल्फी जरूर ली है। सेल्फी लेने की बढ़ती लोकप्रियता के साथ अपने पूरे जीवन में वे 25,676 सेल्फी ले चुके होंगे।

लस्टर प्रीमियम व्हाइट के सीईओ और सह संस्थापक डैमन ब्राउन के मुताबिक, "किसी भी फेसबुक पेज, ट्विटर फीड या इंस्टाग्राम खाते में झांकने भर से पता चल जाता है कि मिलेनियल्स (1980 के बाद जन्मे लोग) अपने जीवन को सेल्फियों के माध्यम से बयां करते हैं और उन्हें ये सेल्फियां साझा करने में उन्हें विशेष लुत्फ आता है।" ब्राउन ने कहा, "मिलेनियल्स के अलावा ज्यादातर लोग अपनी यात्रा या अपने किसी भी खास पल को दोस्तों और परिवार के साथ सेल्फी के माध्यम से बयां करते हैं।" अध्ययन में यह भी कहा गया है कि 50 फीसदी से अधिक लोग सेल्फी लेने से पूर्व अपने बाल संवारते हैं और 53 फीसदी से अधिक लोगों ने स्वीकार किया कि वे शीशे में खुद को निहारते हैं। 47 फीसदी लोगों ने माना कि वे सेल्फी के लिए अपने चेहरे के हाव भावों का अभ्यास भी करते हैं। डैमोन ने कहा, "अपना प्रभाव जमाना महत्वपूर्ण है, चाहे वह अपनी पहचान के लोगों के साथ शेयर की गई सेल्फी का मामला हो या कोई ईमेल।" 1,000 अमेरिकियों पर किए गए इस अध्ययन में यह भी ज्ञात हुआ कि एक छात्र सेल्फी लेने में अमूमन सात मिनट लेता है।

इसे  भी पढ़ें : दुनिया की पहली रोबोटिक किचन, जिसमें रोबोट पकाएगा भोजन

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement