Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यमन में 3 आत्मघाती हमले, 22 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

यमन में 3 आत्मघाती हमले, 22 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

यमन के विश्वासपात्र बलों पर हुए 3 आत्मघाती हमलों में 10 असैन्य नागरिकों सहित 22 लोग मारे गए। हमलों की जिम्मेदारी IS ने ली है। IS का कहना है कि उनका शहीदी अभियान शुरू हो चुका है।

India TV News Desk
Published on: March 26, 2016 7:40 IST
yemen attack- India TV Hindi
yemen attack

अदन: अदन में यमन के विश्वासपात्र बलों पर हुए 3 आत्मघाती हमलों में 10 असैन्य नागरिकों सहित 22 लोग मारे गए। हमलों की जिम्मेदारी IS ने ली है। हमलों के बाद अरब-गठबंधन ने फिर से उनके खिलाफ हमले किए। IS का कहना है कि उनका शहीदी अभियान शुरू हो चुका है।

ब्रसेल्स अटैक की भी ली जिम्मेदारी

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के जेवेंतम हवाईअड्डे पर मंगलवार को दो जबरदस्त विस्फोट हुए थे। इसके अलावा तीसरा विस्फोट ब्रसेल्स शहर के बीच एक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में हुआ था। इन तीनों विस्फोटों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक भारतीय महिला समेत 170 से अधिक लोग घायल हैं। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यूरोप में ऐसे ही और हमले करने का एलान किया था।

हमलों के बाद बेल्यिजम की राजधानी में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ऐरिक वान देर सिप्त ने बताया, 3 संदिग्धों को सिटी सेंटर में गिरफ्तार किया गया । 2 अन्य लोगों को शहर में अलग अलग जगहों से तथा छठे संदिग्ध को राजधानी के बाहरी इलाके जेते से गिरफ्तार किया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement