Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूसी वैज्ञानिक ने कहा, चीनी वैज्ञानिकों के 'पागलपन भरे प्रयोगों' का नतीजा है कोरोना वायरस

रूसी वैज्ञानिक ने कहा, चीनी वैज्ञानिकों के 'पागलपन भरे प्रयोगों' का नतीजा है कोरोना वायरस

सारी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़े कोरोना वायरस के बारे में एक रूसी वैज्ञानिक ने सनसनीखेज दावा किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 24, 2020 10:06 IST
World latest news in hindi- India TV Hindi
Wuhan lab ‘did absolutely crazy things’ to manipulate coronavirus into infecting humans, claims Russian microbiologist | AP Representational

मॉस्को: सारी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़े कोरोना वायरस के बारे में एक रूसी वैज्ञानिक ने सनसनीखेज दावा किया है। रूस के इस बहुचर्चित माइक्रोबायोलॉजिस्टप पीटर चुमकोव ने दावा किया है कि चीन के वैज्ञानिक वुहान में स्थित प्रयोगशाला के अंदर 'पागलपन भरे प्रयोग' कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस इन्हीं् प्रयोगों का नतीजा है। चुमकोव ने दावा किया कि वुहान में चीनी वैज्ञानिक वायरस की रोग पैदा करने की क्षमता को परख रहे थे, और उनका कोई 'गलत इरादा नहीं था', हालांकि उन्होंने जानबूझकर यह वायरस पैदा किया।

कोरोना वायरस के अंदर छिपी हैं खास चीजें’

मॉस्कोा में स्थित एक संस्थांन के मुख्यय शोधकर्ता प्रफेसर चुमकोव ने कहा, 'चीन के वुहान में स्थित प्रयोगशाला में वैज्ञानिक पिछले 10 साल से तरह-तरह के तरीकों से कोरोना वायरस को विकसित करने की कोशिश कर रहे थे। मेरा मानना है कि चीन के वैज्ञानिकों ने पागलपन भरे प्रयोग किए। कोरोना वायरस के पैदा होने की तस्वीकर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है।’ मॉस्को, के अखबार कोमसोमोलेट्स के साथ हुए इंटरव्यू में चुमकोव ने कहा, 'कई चीजों को वायरस के अंदर डाला गया है जिसने जीनोम के स्वांभाविक सीक्वें स का स्थाधन ले लिया है। इसी वजह से कोरोना वायरस के अंदर बेहद खास चीजें आ गई हैं।’ 

‘मुझे लगता है वे HIV का टीका बना रहे थे’
चुमकोव ने आगे कहा, ‘मुझे हैरानी हो रही है कि इस वायरस के पीछे की कहानी लोगों के पास बहुत धीरे-धीरे आ रही है। मैं समझता हूं कि इस पूरे मामले की एक जांच होगी और इसके बाद इस तरह के खतरनाक वायरस के जीनोम को रेगुलेट करने के लिए नए नियम बनाए जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि अभी इस वायरस के लिए किसी जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं होगा। रूसी प्रोफेसर ने साथ ही कहा कि उन्हें लगता है कि चीन के वैज्ञानिक एचआईवी की वैक्सीन बनाने के लिए अलग-अलग तरह के वायरस पैदा कर रहे थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement