Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन की अनोखी पहल, आत्महत्या रोकने के लिए पहली बार हुई मंत्री की नियुक्ति

ब्रिटेन की अनोखी पहल, आत्महत्या रोकने के लिए पहली बार हुई मंत्री की नियुक्ति

ब्रिटेन में आत्महत्या के मामलों पर लगाम कसने के लिए पहली बार एक मंत्री की नियुक्ति की गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 11, 2018 14:50 IST
Theresa May and Jackie Doyle-Price | Facebook
Theresa May and Jackie Doyle-Price | Facebook

लंदन: ब्रिटेन में आत्महत्या के मामलों पर लगाम कसने के लिए पहली बार एक मंत्री की नियुक्ति की गई है। यह अनोखी पहल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में हर साल करीब 4,500 लोग अपनी जीवन लीला खुद ही समाप्त कर लेते हैं। इसकी घोषणा करते हुए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जैकी डॉयल प्राइस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और इससे आत्महत्या के मामलों को रोकने में मदद मिलेगी।

मे ने एक बयान में बताया, ‘इससे हम उस धब्बे को मिटा सकते हैं जिसके चलते कई लोग चुप रह कर पीड़ा सहने के लिए बाध्य होते हैं। हम आत्महत्या रूपी त्रासदी को रोक सकते हैं। हम हमारे बच्चों को मानसिक रूप से बेहतर माहौल प्रदान कर सकते हैं। अगर हम अपने मानसिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो हम अपनी सेहत पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमें मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, दोनों पर ही ध्यान देने की जरूरत है।’

मे ने कहा, ‘न केवल हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों में सेहत पर ध्यान देना जरूरी है बल्कि कक्षाओं में, कार्यस्थलों में और समुदायों में भी सेहत पर ध्यान देना आवश्यक है।’ नए प्रभाग का नाम ‘मानसिक स्वास्थ्य, विषमताएं और आत्महत्या की रोकथाम’ है। यह प्रभाग आत्महत्या की रोकथाम संबंधी नए राष्ट्रीय प्रयास की अगुवाई करेगा। अपनी नयी भूमिका में जैकी आत्महत्या की दर कम करने तथा मदद मांगने को लेकर लोगों की झिझक दूर करने के सरकार के प्रयासों पर जोर देंगी। 

ब्रिटेन में हर साल करीब 4,500 लोग आत्महत्या करते हैं। देश में 45 साल से कम उम्र के पुरुषों की मौत का एक प्रमुख कारण आत्महत्या है। जैकी ने कहा ‘मैं समझ सकती हूं कि आत्महत्या से परिवार और समुदाय पर कितना भयावह असर पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहते हुए मैं ऐसे परिवारों से मिल चुकी हूं। मैं चाहूंगी कि अपनी नई भूमिका का उपयोग मैं ऐसे लोगों की पीड़ा घटाने में कर सकूं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement