Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. घडि़याल के हमले से अपनी मित्र को नहीं बचा पाई महिला

घडि़याल के हमले से अपनी मित्र को नहीं बचा पाई महिला

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तट पर तैराकी के दौरान एक महिला ने ऑस्ट्रेलियाई घडि़याल के जबड़ों में आई अपनी मित्र को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन नाकाम रही। पुलिस के वरिष्ठ कॉन्स्टेबल रसेल पार्कर

Bhasha
Published on: May 30, 2016 10:02 IST
Crocodile- India TV Hindi
Crocodile

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तट पर तैराकी के दौरान एक महिला ने ऑस्ट्रेलियाई घडि़याल के जबड़ों में आई अपनी मित्र को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन नाकाम रही। पुलिस के वरिष्ठ कॉन्स्टेबल रसेल पार्कर ने आज यहां बताया कि क्वीन्सलैंड राज्य में विश्व धरोहर की सूची में शामिल डेन्ट्री नेशनल पार्क स्थित थोर्नटोन तट पर दोनों महिलाएं कल रात स्थानीय समयानुसार साढ़े दस बजे कमर तक पानी में तैर रही थीं। उसी दौरान घडि़याल ने हमला कर 46 वर्षीय एक महिला को अपने जबड़ों में दबा लिया ।

पार्कर ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प से कहा, उसकी 47 वर्षीय मित्र ने उसे घडि़याल के जबड़े से खींचने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही। उन्होंने बताया कि थर्मल इमेजिंग उपकरण वाला एक बचाव हेलीकॉप्टर भी महिला का पता नहीं लगा पाया। आज फिर गोताखोरों, एक हेलीकॉप्टर और एक नाव की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई है। क्वीन्सलैंड एंबुलेन्स सर्विस के प्रवक्ता नील नोबेल ने बताया कि अपनी मित्र को बचाने की कोशिश करने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह सदमे की हालत में है और उसकी बांह में घडि़याल के हमले में चोट आई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement