पेरिस: अमेरिका की नेशनल सिक्यॉरिटी एजेंसी (एनएसए) ने फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, पूर्व राष्ट्रपति जैकस शिराक औऱ निकोलस सरकोजी -की जासूसी की थी। यह खुलासा विकिलीक्स के जारी किए गई प्रेस विज्ञप्ति से हुआ है। एनएसए ने 2006 से मई 2012 तक इन राष्ट्रपतियों की जासूसी की थी।
विकिलीक्स का कहना है कि दस्तावेजों के मुताबिक एनएसए सर्विलांस के दायरे में ओलांद (2012 से अब तक),शिराक (1995-2007) और सरकोजी (2007-2012) के अलावा फ्रांस के कैबिनेट मंत्री और अमेरिका में फ्रांसीसी राजदूत भी शामिल थे। एनएसए के दस्तावेजों में फ्रांस के राष्ट्रपति का डायरेक्ट सेल फोन नंबर व राष्ट्रपति भवन के कई अधिकारियों के फोन नंबर भी है। दस्तावेजों में फ्रांस के सरकारी अधिकारियों की यूनानी ऋण संकट और ओलांद प्रशासन और एंजेला मार्केल की जर्मन सरकार के रिश्तों पर हुई बातचीत के ब्यौरा भी शामिल है।
विकिलीक्स के इस खुलासे में अमेरिका द्वारा अपने सहयोगियों की जासूसी के मामले में ज्यादा और विस्तृत जानकारी दी है, जिससे पता चलता है कि अमेरिका किस तरह फ्रांसीसी नेताओं और मंत्रियों की राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक जासूसी के लिए उनके फोन कॉल्स पर नजर रखता है। कुछ समय पहले अमेरिकी एनएसए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने भी एंजेला मार्केल के फोन की एनएसए द्वारा जासूसी किए जाने का खुलासा करके हलचल मचा दी थी।
विकिलीक्स का कहना है कि भविष्य में फ्रांस से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं। कुछ दिन पहले विकिलीक्स ने सऊदी अरब के 5 लाख से अधिक खुफिया दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की घोषणा भी की थी। जिसके चलते उसने सऊदी अरब सरकार की लगभग 61 हजार गोपनीय सूचनाओं को जारी किया था। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के मुताबिक ये दस्तावेज 'द सऊदी केबल्स' के नाम से प्रकाशित किये जाएंगे, जिसमें दुनिया भर में स्थापित सऊदी दूतावासों की गुप्त सूचनाएं होंगी।