Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जब मृत पति ने अपनी पत्नी से कहा 'सोनिया अभी तुम्हारा समय नहीं हुआ है'

जब मृत पति ने अपनी पत्नी से कहा 'सोनिया अभी तुम्हारा समय नहीं हुआ है'

इंग्लैंड के शहर एशिंग्टन में एक अजीब-ओ-ग़रीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला 56 मिनट के लिये मर गई थी लेकिन फिर अचानक ज़िंदा हो उठी। यही नहीं होश आने के बाद जो उसने

India TV News Desk
Published on: January 28, 2016 12:40 IST
sonia- India TV Hindi
sonia

इंग्लैंड के शहर एशिंग्टन में एक अजीब-ओ-ग़रीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला 56 मिनट के लिये मर गई थी लेकिन फिर अचानक ज़िंदा हो उठी। यही नहीं होश आने के बाद जो उसने बताया वो कहीं अधिक चौंकाने वाला था।

इस महिला को दिल का ज़बरदस्त दौरा पड़ा था और 56 मिनट तक उसकी नब्ज़ बंद थी। होश आने पर उसने कहा कि उसके पति ने सपने में आकर कहा, 'अभी उसका समय नही हुआ है।'

सोनिया बर्टन 56 मिनट के लिये देह त्याग चुकी थी लेकिन डॉक्टर्स ने हार नहीं मानी और उसे ज़िंदा करने की कशिश करते रहे।

चार बच्चों की मां सोनिया ने कहा: 'मुझे बस इतना याद है कि मेरे स्वर्गीय पति आए और उन्होंने कहा कि "तुम्हारा समय नहीं हुआ है सोनिया, वापस बच्चों के पास जाओ।" फिर अस्पताल में मेरी आंख खुल गई।'

sonia
sonia

मंगलवार को सोनिया ने कहा कि उनका जिंदा हो उठना चमत्कार से कम नहीं है। 'हर रोज़ मैं सोचती हूं कि ये कैसा चमत्कार था।'

जिस दिन सोनिया को दिल का दौरा पड़ा उस दिन वह अपने 30 साल की बेटी रेबेका के साथ रोज़मर्रा के काम कर रही थीं। उन्हें गाला बिंगो हॉल में काम पर शाम साढ़े पांच बजे जाना था लेकिन वह अपने सह-कर्मियों से बात करने और कॉफ़ी पीने के लिये जल्दी पहुंच गईं।

50 साल की सोनिया ने कहा: 'मैं अमूमन डाइनिंग एरिया में काम करती हूं और उसी तरफ जा रही थी कि अचानक सीने में दर्द उठा और मैं गिर पड़ी।'

सोनिया के बॉस ने फ़ौरन एंबुलैंस बुलाई और सोनिया को जिलाने की कोशिश करते रहे। चार मिनट में डॉक्टरों का दल आ गया। सोनिया को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने पाया कि उनकी नब्ज़ नहीं है। ये सिलसिला 56 मिनट तक चलता रहा। इस बीच सोनिया को पति जॉन का संदेश मिला जिनकी 37 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से 2004 में मृत्यु हो गई थी।

'मैंने उनसे बात की और उन्होंने कहा कि अभी उनका समय नहीं हुआ है और ये कि उन्हें बच्चों के पास वापस जाना चाहिये। मुझे बहुत इत्मीनान हुआI'

सोनिया को जब क्रैमलिंग्टन अस्पताल लाया गया तब वह बेहोश थीं लेकिन सांस ले रही थी। उनका ऑपरेशन कर दिल में स्टेंट लगाया गया। आठ दिन के बाद वह घर चली गईं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement