Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. व्लादिमिर पुतिन ने सीरिया से रूसी सैनिकों की वापसी का आदेश दिया

व्लादिमिर पुतिन ने सीरिया से रूसी सैनिकों की वापसी का आदेश दिया

सीरिया के दौरे पर अचानक पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश से आंशिक रूप से रूसी सैनिकों की वापसी की सोमवार को घोषणा कर दी...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 11, 2017 21:38 IST
Vladimir Putin | AP Photo
Vladimir Putin | AP Photo

मॉस्को: सीरिया के दौरे पर अचानक पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश से आंशिक रूप से रूसी सैनिकों की वापसी की सोमवार को घोषणा कर दी। रूस ने सबसे पहले 2015 में जंग में दखल देते हुए अपने सहयोगी दमिश्क के समर्थन में इस्लामिक स्टेट ग्रुप और अन्य जिहादियों के साथ ही सरकारी बलों के साथ लड़ रहे विद्रोहियों पर हवाई हमले किए। रक्षा मंत्री सर्गेई सोयगू के साथ पुतिन ने कहा कि रूसी और सीरियाई सेना ने महज दो सालों में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों में से एक को नष्ट कर दिया। 

सीरिया के हेमिमीम एयर बेस का दौरा करने आए पुतिन ने टेलीविजन पर संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ को रूसी सैनिकों के समूह की उनके स्थायी बेस से वापसी शुरू करने का आदेश दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि रूसी सैनिकों की टुकड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा सीरिया से वापसी करे।’ पुतिन का सीरिया के लिए पहला दौरा है। यह ऐसे मौके पर हो रहा है जब रूसी वायुसेना के संरक्षण में राष्ट्रपति बशर असद की सरकार ने सीरिया के ज्यादातर इलाकों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने पुतिन का स्वागत किया । चेहरे पर मुस्कान के साथ पुतिन और असद ने हाथ मिलाते हुए तस्वीरें खिंचवायी। पुतिन ने मिस्र जाते समय लताकिया प्रांत में बेस का दौरा किया । यह इलाका सरकार का मजबूत गढ़ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement