अंकारा: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी सप्ताह तुर्की द्वारा रूस के एक लड़ाकू विमान को मार गिराये जाने के बाद आज तुर्की के खिलाफ प्रतिबंधों का आदेश दिया। आदेश से कुछ घंटे पहले ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप ईदोगन ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा था कि उनका देश इस घटना से वाकई दुखी है और काश ऐसा नहीं होता।
पुतिन के आदेश में कुछ वस्तुओं पर पाबंदी शामिल है। हालांकि वस्तुओं का ब्योरा नहीं दिया गया है।
इससे पहले रूस ने शुक्रवार को तुर्की के साथ वीज़ा मुक्त व्यवस्था को भी रद्द कर दिया था।
तुर्की के राष्ट्रपति रचैप तैय्यप एर्दोआन ने इस मामले में माफी मांगने से तो इंकार कर दिया लेकिन कहा कि उन्हें इस हादसे पर अफ़सोस है और भविष्य में ऐसा नहीं होगा।
हालांकि इन प्रतिबंधों का असर रूस पर भी पड़ेगा। सप्ताह की शुरुआत में ही रूस के कृषि मंत्री ने कहा था कि तुर्की से आने वाला क़रीब 15 प्रतिशत सामान अभी तक नहीं पहुंचा है जिससे लोगों को मुश्किल हो रही है।