पेरिस: फ्रांस में एक व्यक्ति डिजॉन शहर के ऐपल स्टोर में घुसा और धातु के बने एक पेटनक्यू बॉल से इस कंपनी के कई नए आईफोन तोड़ डाले। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरे में आई तस्वीरों के सहारे पकड़ में इस शख्स ने काला चश्मा पहन रखा था और और बाउल्स खेलने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की बॉल लिए हुए था। उसने ग्राहकों को देखने के लिए लगे सभी फोन को एक-एक करके निकाला और उन पर अपना बॉल दे मारा। उन फोन में रेटिना एचडी डिस्प्ले लगा था।
जिस वीडियो की वजह से यह शख्स पकड़ में आया है उसमें दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा काबू में किए जाने से पहले वह कम से कम 12 फोन और एक मैकबुक को तोड़ रहा था। स्टोर में आए एक ग्राहक ने इस पूरी घटना की फिल्म बना ली। जब उस व्यक्ति को इस बात का अहसास हुआ कि वह जो कर रहा है उसकी फिल्म बनाई जा रही है तो उसने कैमरे के सामने इन मोबाइल फोन्स को तोड़न की वजह बताई। इस दूसरे वीडियो में वह आदमी भागने की कोशिश कर रहा है लेकिन गार्ड उसे पकड़ लेते हैं।
उसने कहा, ‘ऐपल ऐसी कंपनी है, जिसने यूरोपीय ग्राहकों के अधिकारों का उल्लंघन किया है। उन लोगों ने मेरा पैसा लौटाने से मना कर दिया।’ वह चिल्लाकर बोला, ‘मैंने उनसे कहा, आप मेरा पैसा वापस कर दें। उनलोगों ने कहा - नहीं। इसलिए आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है? यही हो रहा है! ’ इसके साथ ही उसने एक और आईफोन के स्क्रीन पर एक बार फिर बॉल दे मारा। ऐपल के स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।