Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Video: नाराज ग्राहक ने ऐपल स्टोर में घुसकर तोड़े कई iPhone

Video: नाराज ग्राहक ने ऐपल स्टोर में घुसकर तोड़े कई iPhone

फ्रांस में एक व्यक्ति डिजॉन शहर के ऐपल स्टोर में घुसा और धातु के बने एक पेटनक्यू बॉल से इस कंपनी के कई नए आईफोन तोड़ डाले।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 01, 2016 18:15 IST
Photo from youtube- India TV Hindi
Photo from youtube

पेरिस: फ्रांस में एक व्यक्ति डिजॉन शहर के ऐपल स्टोर में घुसा और धातु के बने एक पेटनक्यू बॉल से इस कंपनी के कई नए आईफोन तोड़ डाले। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरे में आई तस्वीरों के सहारे पकड़ में इस शख्स ने काला चश्मा पहन रखा था और और बाउल्स खेलने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की बॉल लिए हुए था। उसने ग्राहकों को देखने के लिए लगे सभी फोन को एक-एक करके निकाला और उन पर अपना बॉल दे मारा। उन फोन में रेटिना एचडी डिस्प्ले लगा था।

जिस वीडियो की वजह से यह शख्स पकड़ में आया है उसमें दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा काबू में किए जाने से पहले वह कम से कम 12 फोन और एक मैकबुक को तोड़ रहा था। स्टोर में आए एक ग्राहक ने इस पूरी घटना की फिल्म बना ली। जब उस व्यक्ति को इस बात का अहसास हुआ कि वह जो कर रहा है उसकी फिल्म बनाई जा रही है तो उसने कैमरे के सामने इन मोबाइल फोन्स को तोड़न की वजह बताई। इस दूसरे वीडियो में वह आदमी भागने की कोशिश कर रहा है लेकिन गार्ड उसे पकड़ लेते हैं।

उसने कहा, ‘ऐपल ऐसी कंपनी है, जिसने यूरोपीय ग्राहकों के अधिकारों का उल्लंघन किया है। उन लोगों ने मेरा पैसा लौटाने से मना कर दिया।’ वह चिल्लाकर बोला, ‘मैंने उनसे कहा, आप मेरा पैसा वापस कर दें। उनलोगों ने कहा - नहीं। इसलिए आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है? यही हो रहा है! ’ इसके साथ ही उसने एक और आईफोन के स्क्रीन पर एक बार फिर बॉल दे मारा। ऐपल के स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement