वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने काहिरा की अल अजहर मस्जिद के बड़े इमाम से आज वेटिकन में मुलाकात की। इस ऐतिहासिक मुलाकात में दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और चूमा। फ्रांसिस के 2013 में पोप बनने के बाद से दुनिया के कैथोलिक और सुन्नी इस्लाम में शीर्ष संस्था के नेता के बीच पहली वेटिकन बैठक में दो मतावलंबियों के बीच संबधों में महत्वपूर्ण सुधार का यह शिखर बिंदु है।
पोप ने बड़े इमाम के साथ बैठक को बताया एक संदेश
शेख अहमद अल तैयब के साथ अपनी मुलाकात के पहले मौजूद कुछ संवाददाताओं को संक्षिप्त बयान में फ्रांसिस ने कहा, हमारी बैठक संदेश है। दौरे पर एक बयान में अल अजहर ने कहा तैयब ने शांति और सह-अस्तित्व के प्रसार को लेकर प्रयासों के तहत फ्रांसिस का आमंत्रण स्वीकार लिया।
पहले से जारी तनाव में बैठक से आई कमी
बातचीत के बाद वेटिकन ने एक बयान में कहा कि बहुत सौहार्दपूर्ण मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली। रोम जाने के तैयब के फैसले की घोषणा अचानक ही पिछले सप्ताह हुयी। इससे फ्रांसिस के पूर्ववर्ती बेंडिक्ट सोलहवें के शासन के दौरान उत्पन्न हुए गहरे तनाव में कमी आयी। बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को अब अच्छी तरह से समझ सकेंगे। इससे संवाद की कमी से पैदा होने वाले अविश्वास में भी कमी आएगी। इसलिए दोनों ही पक्षों से संबंधों में इस बैठक से निश्चित रूप से सुधार होगा।