लंदन: ISIS के हैकर्स ने अमेरिका के 70 से ज्यादा सैनिकों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन सैनिकों का नाम है जो सीरिया में अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर किए गए ड्रोन हमलों में शामिल हैं। ISIS के समर्थकों का कहना है कि 'ये लोग जहां हैं उनको वहीं मार दिया जाए।' समाचार पत्र 'संडे टाइम्स' के अनुसार इन हैकरों का ब्रिटेन से संबंध है और वे खुद को 'इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिवीजन' बताते हैं। इन्होंने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों के नाम, पता और तस्वीरें प्रकाशित की है।
इन हैकरों ने ISIS के समर्थकों से अपील की है, 'वे जहां कहीं भी हों उनकी हत्या कर दो, उनके दरवाजे खटखटाओ और उनके सिर कलम कर दो, उन्हें चाकू मार दो, गोली मार दो या बम फेंक दो।' ISIS ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका एक भेदिया हो सकता है तथा उसने भविष्य में 'खुफिया जानकारी' प्रकाशित करने की धमकी दी है, जिससे ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों की पहचान हो सकती है।
ISIS की नई हिट लिस्ट का शीषर्क 'टारगेट-युनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री' है तथा इस ट्विटर के जरिए प्रसारित किया जा रहा है। हैकरों ने कहा, 'तुम्हारी सेना में कोई दम नहीं है, न ही तुम्हारे में कोई दम है जो सैनिकों को भेजने से इंकार कर रहे हैं। इसकी बजाय हजारों मील दूर बैठककर तुम लोग सिर्फ बटन दबाते हो।'