Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने दी चेतावनी, ईरान परमाणु समझौते से हटकर बड़ी गलती करेगा अमेरिका

रूस ने दी चेतावनी, ईरान परमाणु समझौते से हटकर बड़ी गलती करेगा अमेरिका

रूस ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ईरान परमाणु समझौते से हटकर एक बड़ी गलती करेगा और वह इस महत्वपूर्ण समझौते को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 13, 2018 20:44 IST
Sergei Ryabkov | AP Photo- India TV Hindi
Sergei Ryabkov | AP Photo

मॉस्को: रूस ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ईरान परमाणु समझौते से हटकर एक बड़ी गलती करेगा और वह इस महत्वपूर्ण समझौते को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगा। रूस के उप विदेश मंत्री सरगेई रयाबकोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी की आलोचना की जिन्होंने शनिवार को कहा था कि अमेरिका फिलहाल ईरान पर परमाणु प्रतिबंध नहीं लगाएगा लेकिन समझौते में बदलाव नहीं किया गया तो वह समझौते से अलग हो जाएगा।

रयाबकोव ने एक संवाद समिति के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘हम धीरे-धीरे इस निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं कि (संयुक्त व्यापक कार्ययोजना) छोड़ने का अमेरिका का एक आंतरिक निर्णय या तो पहले ही हो चुका है अथवा होने के नजदीक है।’ उन्होंने कहा, ‘यह अमेरिका की बड़ी विदेश नीति गलतियों में से एक हो सकता है, अमेरिकी नीति में यह एक बड़ा गलत आकलन होगा।’

गौरतलब है कि शुक्रवार को ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील की समयसीमा को और बढ़ा दिया है। साथ ही ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों तथा कांग्रेस को आगाह किया है कि अगर 2015 में हुए ऐतिहासिक समझौते की खामियों को उन्होंने दूर नहीं किया तो यह माफी आखिरी होगी। ट्रंप ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हालांकि, यूरोपीय संघ ने समझौते पर दोबारा विचार-विमर्श के कोई संकेत नहीं दिए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement