Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे अमेरिका और रूस

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे अमेरिका और रूस

मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराबर की शक्तियों के रूप में संबंध विकसित करने और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ वास्तविक समन्वय स्थापित करने पर सहमति

India TV News Desk
Published on: January 29, 2017 9:16 IST
व्लादिमीर पुतिन और...- India TV Hindi
व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराबर की शक्तियों के रूप में संबंध विकसित करने और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ वास्तविक समन्वय स्थापित करने पर सहमति जताई है। ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर पहली बार हुई बातचीत के बाद पुतिन ने कल एक बयान में कहा, दोनों पक्षों ने रूस और अमेरिका के बीच सहयोग रचनात्मक आधार पर स्थिर करने एवं विकसित करने के लिए बराबर की शक्तियों के रूप में मिलकर सक्रिय रूप से काम करने की इच्छा प्रकट की है ताकि जिससे दोनों का लाभ हो सके।

क्रेमलिन ने इसे एक सकारात्मक आदान प्रदान करार देते हुए कहा कि उन्होंने ईरानी परमाणु समझौते से लेकर यूक्रेन और इस्राइली फलस्तीनी संघर्षों, कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव और व्यापार संबंधों तक कई विषयों पर बातचीत की। उनकी वार्ता में प्राथमिक रूप से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात की गई। बयान में कहा गया, राष्ट्रपतियों ने कहा कि वे आईएस और सीरिया में अन्य आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने के लिए रूसी एवं अमेरिकी कार्रवाइयों को वास्तविक रूप से समन्वित करने के समर्थन में हैं।

रूस ने कहा कि दोनों नेताओं ने उनके बीच एक बैठक आयोजित किए जाने की इच्छा जताई। पुतिन और ट्रंप के बीच पहली बार फोन पर बातचीत अरबपति कारोबारी के चुनाव जीतने के बाद नवंबर में हुई थी। दोनों ने सीरिया एवं यूक्रेन में संघर्षों को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमेरिकी प्रशासन के दौरान मास्को एवं वाशिंगटन के बीच संबंध में तनाव पैदा होने के बाद उन्हें सामान्य करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement