Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. उरी हमला: भारत ने कहा, वार्ता की जगह जहर का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान

उरी हमला: भारत ने कहा, वार्ता की जगह जहर का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान

भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले ने वार्ता की जगह जहर का इस्तेमाल करने की पाकिस्तानी मंशा को स्पष्ट कर दिया है।

Bhasha
Published on: September 19, 2016 7:09 IST
uri terror attack india strongly says pakistan using poison...- India TV Hindi
uri terror attack india strongly says pakistan using poison instead of talks

मार्गरिटा आईलैंड, वेनेजुएला: भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले ने वार्ता की जगह जहर का इस्तेमाल करने की पाकिस्तानी मंशा को स्पष्ट कर दिया है। भारत ने यहां गुट निरपेक्ष सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को मिलने वाले घातक समर्थन के लिए इस्लामाबाद के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।

विदेश राज्य मंत्री एम. जे. अकबर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने कपट और आतंकवाद तथा आतंकवादियों को दिए जाने वाले स्पष्ट समर्थनों के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसने स्वयं को सबसे अलग-थलग कर लिया है।

गुट निरपेक्ष आंदोलन 17वें सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज द्वारा अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत में अकबर ने घरेलु और अंतरराष्ट्रीय दोनों आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह और समर्थन देने के लिए तथा आतंकवाद जैसी घृणित महामारी में निवेश करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि भारत ने यहां गुट निरपेक्ष सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के उपद्रवी और घातक प्रयोग के खिलाफ लिखित में कड़ा विरोध जताया है। पाकिस्तान की मंशा विशेष रूप से सम्मेलन के दौरान उरी हमले से बिलकुल स्पष्ट है।

अकबर ने कहा, उरी में हुआ हमला वार्ता के स्थान पर जहर का इस्तेमाल करने की पाकिस्तानी मंशा को दिखाता है। हम अंतरराष्ट्रीय मामलों में कभी भी उपकरण के रूप में क्रूरता के प्रयोग को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, उरी में हुई घटना बेहद गंभीर है और ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया इससे दुखी है। पाकिस्तान को समझना चाहिए कि उसे समुचित उत्तर मिलेगा और इसमें कोई पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement