Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ...तो इस दिन और ठीक इतने बजे यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएगा ब्रिटेन

...तो इस दिन और ठीक इतने बजे यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएगा ब्रिटेन

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को अंतिम समय पर पलटा जा सकता है, लेकिन...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 10, 2017 20:55 IST
Theresa May | AP Photo
Theresa May | AP Photo

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन 29 मार्च, 2019 को रात 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) यूरोपीयन यूनियन से अलग हो जाएगा। टेरीजा ने कहा कि यूरोपीय संघ से अलग होने संबंधी विधेयक में संशोधन किया जाएगा ताकि ब्रेग्जिट की तिथि और समय को लेकर प्रतिबद्धता जताई जाए। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को अंतिम समय पर पलटा जा सकता है, लेकिन ब्रिटिश PM के इस बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि ब्रेग्जिट अपने अंजाम तक पहुंचेगा।

अंग्रेजी अखबार ‘द डेली टेलीग्राफ’ में लिखे एक लेख में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी प्रतिबद्धता को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं करें या हमारे संकल्प को लेकर किसी तरह का सवाल नहीं करें। ब्रेग्जिट हो रहा है। यह ऐतिहासिक विधेयक के पहले पन्ने पर स्पष्ट रूप से अंकित है।’ पिछले साल जून में जनमत संग्रह के बाद ब्रेग्जिट की प्रक्रिया आरंभ हुई है। दरअसल, लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 के अनुमोदन के बाद से 2 साल के भीतर ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को पूरा होना है। इस अनुच्छेद का इस साल 29 मार्च का अनुमोदन हुआ था।

टेरीजा ने लिखा, ‘हम किसी को भी इस विधेयक के संशोधन की प्रक्रिया का इस्तेमाल लोकतांत्रिक अकांक्षाओं को बाधित करने के प्रयास के तौर पर करने को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ प्रधानमंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब हाल ही में पूर्व राजनयिक लॉर्ड केर ने कहा कि ब्रेग्जिट की प्रक्रिया को आखिरी समय पर पलटा जा सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement