कीव: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने बीते गुरूवार को कहा कि उसका मिशन अगले हफ्ते बेलआउट पैकेज की तीसरी किश्त की समीक्षा के लिए कीव में होगा। IMF के यूक्रेन प्रतिनिधि जेरोम वाचर ने एक बयान में कहा कि यह मिशन यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों के साथ बेलआउट पैकेज की दूसरी बार समीक्षा करेगा। उन्होंने बताया कि वान रोडेन के नेतृत्व में आईएमएफ का दल 10 मई से अपना काम शुरू करेगा और 18 मई को उनका दौरा खत्म होगा।
उन्होंने बताया की अगर समीक्षा सकारात्मक होती है तो इससे यूक्रेन को दी जाने वाली तीसरी किस्त का रास्ता खुल जाएगा। यूक्रेन में जारी राजनीतिक संकट, सुधारों की धीमी गति और भ्रष्टाचार से लड़ने में नाकामी के कारण यह किश्त मार्च 2015 से ही रुकी हुई है।
वैश्विक ऋणदाता IMF ने यूक्रेन की आर्थिक और राजनीतिक उथलपुथल को देखते हुए 17.5 अरब डॉलर के चार-वर्षीय सहायता कार्यक्रम को मंजूरी दी थी। उसने यूक्रेन से देश में आर्थिक सुधार लागू करने को कहा था, जिसके तहत वित्तीय, न्यायिक और ऊर्जा क्षेत्रों में सुधार करने को कहा गया।
अब यूक्रेन को इस सहायता की तीसरी किस्त पाने के लिए अप्रैल में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार करना होगा और अपने नागरिकों के घरों में इस्तेमाल की जानेवाली गैस का दाम दोगुना करना होगा। साल 2015 में यूक्रेन को दो किस्तों में कुल 6.7 अरब डॉलर की सहायता मिली थी।