Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रेक्जिट के बाद हिंसा हुई तो महारानी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की ब्रिटेन ने की तैयारी

ब्रेक्जिट के बाद हिंसा हुई तो महारानी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की ब्रिटेन ने की तैयारी

ब्रेक्जिट की वजह से अगर अगले महीने ब्रिटेन में हिंसा होती है तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और शाही परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सकता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 03, 2019 23:15 IST
Britain's Queen Elizabeth II- India TV Hindi
Britain's Queen Elizabeth II

लंदन: ब्रेक्जिट की वजह से अगर अगले महीने ब्रिटेन में हिंसा होती है तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और शाही परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सकता है। यह जानकारी मीडिया की एक रिपोर्ट में आई है।

ब्रिटेन का 29 मार्च को 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से अलग होना तय सा दिख रहा है। दि संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शीतयुद्ध के दौरान शाही परिवार की सुरक्षा के लिए जो योजना थी, उस पर हाल के दिनों में फिर से विचार किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार पहली योजना तत्कालीन सोवियत संघ की ओर से परमाणु हमला होने की स्थिति में लागू किए जाने के संदर्भ में थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी आपात योजनाएं शीतयुद्ध के दौर से ही हैं लेकिन अब इस पर ब्रेक्जिट से जुड़ी संभावित स्थिति के मद्देनजर फिर से विचार किया गया है।

निर्धारित समयसीमा में सिर्फ 54 दिन बाकी रहने के बीच शाही परिवार के लिए आपात योजना सहित अन्य मुद्दों पर अधिकारी गौर कर रहे हैं। इस संबंध में स्कॉटलैंड यार्ड और क्षेत्रीय पुलिस बलों के बीच विचार विमर्श भी किया जा रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement