Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. गैटविक हवाई अड्डे पर ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो गिरफ्तार

गैटविक हवाई अड्डे पर ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो गिरफ्तार

ससेक्स पुलिस बल की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार जांच जारी है और अधिकारी ड्रोन का पता लगाने और उसे रोकने के लिए कई रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Published : December 22, 2018 10:18 IST
गैटविक हवाई अड्डे पर ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो गिरफ्तार
गैटविक हवाई अड्डे पर ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो गिरफ्तार 

लंदन: लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसकी वजह से तीन दिन तक हवाई अड्डे पर खलल उत्पन्न होने के कारण हजारों लोगों की उड़ान छूट गई थी।

बल के अधीक्षक जेम्स कोलिस ने बताया, ‘‘ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल को लेकर जारी हमारी जांच के तहत ससेक्स पुलिस ने 21 दिसम्बर को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया। ड्रोन के इस्तेमाल की वजह से गैटविक हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन बुरी तरह से बाधित हुआ।’’

ससेक्स पुलिस बल की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार जांच जारी है और अधिकारी ड्रोन का पता लगाने और उसे रोकने के लिए कई रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बयान में कहा, ‘‘हम गैटविक के पास मौजूद लोगों, यात्रियों और व्यापक समुदाय से सतर्क रहने और आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने संबंधी कोई भी जानकारी मौजूद होने पर हमसे सम्पर्क करने की अपील करते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हम हर पहलू से तब तक जांच जारी रखेंगे जब तक कि हम आश्वस्त नहीं हो जाते कि हमने यात्रियों की सुरक्षा को उत्पन्न हर खतरे को कम कर दिया है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement