Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, हिंदू शब्द ‘सेवा’ से मुझे काम करने की प्रेरणा मिलती है

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, हिंदू शब्द ‘सेवा’ से मुझे काम करने की प्रेरणा मिलती है

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, कन्जर्वेटिव सरकार अपराध में कमी लाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सख्त फैसले ले रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 05, 2021 22:23 IST
Priti Patel, Priti Patel Sewa, Priti Patel UK, Priti Patel British Minister
Image Source : AP FILE ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि हमारे मूल्यों में स्वयं से पहले सेवा समाहित है।

लंदन: ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मैनचेस्टर में चल रहे कन्जर्वेटिव पार्टी के सालाना सम्मेलन में बताया कि सरकार अपराध के खिलाफ सख्त फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि इस पद पर उनके काम करने की प्रेरणा सेवा की अवधारणा एवं अन्य लोगों के हितों को सर्वोपरि रखने की भावना से मिलती है। पटेल ने कहा कि हमारे मूल्यों में ‘सर्विस बिफोर सेल्फ’ समाहित है, और इसे हिंदू शब्द ‘सेवा’ के जरिए बहुत अच्छी तरह परिभाषित किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान ब्रेक्जिट बाद की प्रणाली पर प्रगति की भी जानकारी दी।

‘हमारे मूल्यों में समाहित है स्वयं से पहले सेवा’

पटेल ने कहा कि राजमार्गों को बाधित करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं मादक पदार्थ मामलों में लिप्त लोगों के लिए जांच बढ़ाने जैसे कदम भी उठाए गए हैं। पटेल ने कहा, ‘हमारे मूल्यों में समाहित है स्वयं से पहले सेवा। इसे हिंदू शब्द ‘सेवा’ के जरिए बहुत अच्छी तरह से परिभाषित किया जा सकता है जिसका अर्थ होता है सेवा, दूसरे लोगों के प्रति समर्पण एवं संकल्प।’ सम्मेलन में अपने भाषण में भारतवंशी कैबिनेट मंत्री पटेल ने प्रवासियों के लिए ब्रेक्जिट बाद की प्रणाली पर प्रगति की भी जानकारी दी जो उन्होंने पिछले वर्ष आरंभ की थी।

बुधवार तक चलेगा कन्जर्वेटिव पार्टी का सालाना सम्मेलन
पटेल ने कहा, ‘कन्जर्वेटिव सरकार अपराध में कमी लाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सख्त फैसले ले रही है।’ उन्होंने कहा कि मार्गों, रेल मार्ग आदि को बाधित करने के खिलाफ भी सजा कठोर की गई हैं। इन घोषणाओं को, हाल के दिनों में जलवायु संबंधी प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्गों को बाधित करने की घटना की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है। सत्तारूढ़ कन्जर्वेटिव पार्टी का सालाना सम्मेलन बुधवार तक चलेगा और इसका समापन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाषण के साथ होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement