लंदन: ब्रिटिश वीजा के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए आव्रजन सलाहकार के रूप में काम करने वाले और ब्रिटेन की सरकार से मान्यता प्राप्त भारतीय मूल के एक परामर्शदाता को धोखाधड़ी और दोषपूर्ण व्यवहार को लेकर अनिश्चितकाल के प्रतिबंधित कर दिया गया है। (अमेरिका में लागू हुआ 6 मुस्लिम देशों पर लगा यात्रा प्रतिबंध)
वीजा आवेदनों में फर्जी प्रमाणपत्र लगाने का दोषी पाए जाने के बाद लंदन की आर्याज करियर्स लिमिटेड के अल्पेश पटेल को शिकायतकर्ताओं को 172,600 पौंड का भुगतान करने और जुर्माने के रूप में ब्रिटेन के ऑफिस ऑफ द इमिग्रेशन सर्वसि कमिश्नर (ओआईएससी) के समक्ष 7,460 पौंड जमा करने का निर्देश दिया।
पटेल को आव्रजन संबंधी सलाह देने के लिए ओआईएससी ने सितंबर 2011 में लाइसेंस दिया था लेकिन संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पिछले साल दो जून को उसका पंजीकरण रद्द कर दिया गया था।