Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. महान वैज्ञानिक आइंस्टीन से भी तेज है भारतीय मूल की इस लड़की का दिमाग

महान वैज्ञानिक आइंस्टीन से भी तेज है भारतीय मूल की इस लड़की का दिमाग

ब्रिटेन में भारतीय मूल की 12 वर्षीय लड़की को दिमागी तौर पर अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज बताया गया है। इस लड़की को एक प्रमुख सोसायटी के सदस्य के तौर पर आमंत्रित भी किया गया है।

Bhasha
Published on: May 06, 2017 18:07 IST
राजगौरी पवार।- India TV Hindi
राजगौरी पवार।

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल की 12 वर्षीय लड़की को दिमागी तौर पर अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज बताया गया है। इस लड़की को एक प्रमुख सोसायटी के सदस्य के तौर पर आमंत्रित भी किया गया है।

राजगौरी पवार पिछले महीने मैनचेस्टर में ब्रिटिशर मेन्सा आईक्यू टेस्ट में शामिल हुई थी और इसमें उसने 162 अंकों का स्कोर हासिल किया जो 18 साल से क्रम उम्र के लिए सर्वाधिक है। अब राजगौरी को प्रतिष्ठित सोसायटी मेन्सा आईक्यू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बुद्धिमत्ता के आकलन की इस परीक्षा में शामिल राजगौरी ने 162 अंक हासिल किए जो आइंस्टीन और हॉकिंग के आईक्यू के मुकाबले 2 अंक अधिक है।

Rajgauri Pawar | Facebook

Rajgauri Pawar | Facebook

2011 में राजगौरी ने हैंडराइटिंग के लिए भी अवॉर्ड जीता था। (Facebook)

मेन्सा ने कहा कि भारतीय मूल यह लड़की विलक्षण बुद्धिमत्ता की है क्योंकि विश्व भर में 20,000 लोग ही इतना अधिक स्कोर पाने में सफल रहे। राजगौरी के पिता सूरज कुमार पवार ने कहा, ‘यह उसके शिक्षकों के प्रयासों के बिना संभव नहीं होता। मेरी बेटी को स्कूल से भी पूरा सहयोग मिला है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement