Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. 71 साल साथ रहे जीवनसाथी, सिर्फ 4 मिनट के अंतर पर छोड़ दी दुनिया

71 साल साथ रहे जीवनसाथी, सिर्फ 4 मिनट के अंतर पर छोड़ दी दुनिया

जीवनभर साथ निभाने की कसमें तो बहुत लोग खाते हैं, लेकिन लंदन के एक दंपत्ति ने इस कसम को पूरी शिद्दत से निभाते हुए सिर्फ 4 मिनट के अंतराल में दम तोड़ दिया।

Bhasha
Published : April 03, 2017 20:42 IST
Vera and Wilf | Facebook
Vera and Wilf | Facebook

लंदन: जीवनभर साथ निभाने की कसमें तो बहुत लोग खाते हैं, लेकिन लंदन के एक दंपत्ति ने इस कसम को पूरी शिद्दत से निभाते हुए सिर्फ 4 मिनट के अंतराल में दम तोड़ दिया। पति डिमेंशिया की बीमारी से चल बसे, जबकि पत्नी ने इस गम में दम तोड़ दिया कि पति उसे पहचान नहीं पाए। डिमेंशिया की बीमारी से पीड़ित विल्फ रसेल (93) का एक केयर होम में निधन हो गया, जबकि उनकी 91 वर्षीय पत्नी वेरा की पास ही के एक अस्पताल में मौत हो गई।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह कुदरत का करिश्मा ही था कि 71 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद दोनो ने लगभग एक ही साथ इस दुनिया को अलविदा कहा। यहां यह उल्लेखनीय है कि वेरा को उनके पति की मौत की सूचना भी नहीं दी गई थी। उनकी पोती स्टीफनी वेल्श ने बताया, मेरे दादा को एक वर्ष पहले डिमेंशिया की बीमारी होने की बात पता चली। उन्हें 2 महीने पहले एक केयर होम में भर्ती कराया गया। मेरी दादी हाल ही में उन्हें देखने वहां गईं तो बीमारी के कारण दादा उनको बिलकुल पहचान नहीं पाए। उसी दिन से दादी की तबीयत बिगड़ने लगी। वेल्श के अनुसार उनके दादा ने गत बुधवार को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर दम तोड़ा, जबकि दादी की मौत उनकी मौत के ठीक चार मिनट बाद हुई। हालांकि उन्हें पता भी नहीं था कि उनके पति इस दुनिया में नहीं रहे।

ये भी पढ़ें:

विल्फ उस वक्त 18 के थे और वेरा 16 की जब दोनो के बीच पहचान हुई। उसके बाद विल्फ दूसरे विश्व युद्ध के दौरान रॉयल एयर फोर्स के साथ उत्तरी अमेरिका और इटली चले गए। वहां से लौटने के बाद विल्फ ने वेरा से विवाह कर लिया और दोनों जीवनभर हर तरह के दुखसुख में एक दूसरे का साथ निभाते रहे और अंतिम सफर में भी विल्फ वेरा का हाथ थामकर उसे अपने साथ ले गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement