लंदन: ब्रिटेन में चैरिटी की निगरानी रखनेवाली संस्था ने यूके के एक हिंदू संगठन को आरएसएस से दूरी बरतने को कहा है। चैरिटी कमिशन नाम की इस संस्था का कहना है कि एक स्टिंग ऑपरेशन में यह पाया गया था कि आरएसएस से जुड़ा एक व्यक्ति एक कैम्प में मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ जहर उगल रहा था। चैरिटी कमिशन ने हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस-यूके) की जांच संबंधित रिपोर्ट के तहत यह चेतावनी दी है।
पिछले दिनों एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें इस संगठन से जुड़ा एक वक्ता मुस्लिम और ईसाई विरोधी बातें कर रहा था। यह वीडियो देखने के बाद आयोग इस नतीजे पर पहुंचा कि वक्ता की प्रभावी निगरानी में नाकाम रहते हुए इस चैरिटी के ऐडमिनिस्ट्रेशन ने व्यवस्था को सही ढंग से नही संभाला।
आयोग ने ‘इंक्वायरी रिपोर्ट: हिंदू स्वयंसेवक संघ’ नाम की एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के साथ औपचारिक संबंध वाले वक्ता की ओर से की गई टिप्पणियों के अलावा कोई सबूत नहीं है। बहरहाल, जांच में न्यासियों को सलाह दी गई है कि यह सुनिश्चित करने के लिए अतिसक्रिय कदम उठाने की जरूरत है कि आरएसएस का इस परमार्थ संगठन एवं इसके कामकाज पर कोई नियंत्रण या प्रभाव न हो।
हार्डकैश प्रॉडक्शन की एख डॉक्युमेंट्री में उक्त वक्ता को दूसरे धर्मों के खिलाफ टिप्पणियां करते हुए देखा गया था। इस घटना की चैरिटी कमिशन ने कानूनी तौर पर जांच की थी, जिसके निष्कर्ष में शुक्रवार को ये बातें कही गईं।