लंदन: ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि 3 साल में ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के हवाई हमले में युद्ध प्रभावित इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के 3,000 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सरकार ने बताया कि 2015 में अभियान के शुरू होने के बाद से अब तक इराक और सीरिया में ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स ने इस्लामिक स्टेट के कुल मिलाकर 3,094 लड़ाकों को खत्म कर दिया। यह जानकारी उस समय सामने आई जब रक्षा मंत्री माइकल फालोन ने इस सप्ताह इराक की अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटिश सैनिकों के लिए इराक एंड सीरिया आपरेशनल सर्विस मेडल की घोषणा की।
फालोन ने यह घोषणा ISIS के खिलाफ जंग में ब्रिटेन के योगदान के अभियान के 3 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर की। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा इस सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, करीब 3 साल पहले बमबारी शुरू होने के बाद से इराक में करीब 2,684 लड़ाके मारे गये हैं और इसके अलावा दिसंबर 2015 में अभियान शुरू होने के बाद से सीरिया में 410 लड़ाके मारे गए। फालोन ने कहा कि हमारे सैनिकों ने ISIS के खिलाफ जंग में बड़ा योगदान दिया और इराक एवं सीरिया के बड़े भागों में इसके आतंक के खात्मे में मदद की।
उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने ISIS के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ 1,500 से अधिक हमले किए और करीब 60 हजार इराकी सुरक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण में मदद की। गौरतलब है कि एक समय इराक और सीरिया के बड़े हिस्से में काबिज हो चुका इस्लामिक स्टेट अब एक छोटे से इलाके में सिमट गया है। इस्लामिक स्टेट के संपूर्ण खात्मे के लिए विभिन्न सुरक्षाबलों के अभियान अभी भी जारी हैं।