इस्तांबुल: तुर्क पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद मई दिवस मनाने के लिए इस्तांबुल के तकसीम चौक पर जाने की कोशिश कर रहे लोगों को तितर-बितर करने लिए रविवार को आंसू गैस के गोले दागे।
पुलिस ने शहर के गैरेतेपे इलाके में 200 प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जो जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद तकसीम चौक जाना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी वामपंथी गुटों के सदस्य थे और सरकार विरोधी बैनर लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे। ये बैनर 16 अप्रैल को हुए उस रेफरेंडम के खिलाफ थे, जिसके बाद राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन की शक्तियों में वृद्धि हुई थी।
प्रदर्शनकारी। (AP फोटो)
इन बैनर्स पर 'मई दिवस अमर रहे, तानाशाह दफा हों' लिखा हुआ था। सोमवार को अकेले तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में ही लगभग 30,000 पुलिसवाले तैनात थे। गैरेतेपे इस्तांबुल शहर के यूरोपीय हिस्से में है।