Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. तुर्की: इस्तांबुल में मई दिवस मनाने वालों पर आंसू गैस के गोले दागे गए

तुर्की: इस्तांबुल में मई दिवस मनाने वालों पर आंसू गैस के गोले दागे गए

तुर्क पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद मई दिवस मनाने के लिए इस्तांबुल के तकसीम चौक पर जाने की कोशिश कर रहे लोगों को तितर-बितर करने लिए रविवार को आंसू गैस के गोले दागे।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 01, 2017 19:52 IST
Turkey May Day Protests| AP Photo- India TV Hindi
Turkey May Day Protests| AP Photo

इस्तांबुल: तुर्क पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद मई दिवस मनाने के लिए इस्तांबुल के तकसीम चौक पर जाने की कोशिश कर रहे लोगों को तितर-बितर करने लिए रविवार को आंसू गैस के गोले दागे।

पुलिस ने शहर के गैरेतेपे इलाके में 200 प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जो जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद तकसीम चौक जाना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी वामपंथी गुटों के सदस्य थे और सरकार विरोधी बैनर लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे। ये बैनर 16 अप्रैल को हुए उस रेफरेंडम के खिलाफ थे, जिसके बाद राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन की शक्तियों में वृद्धि हुई थी।

Turkey May Day | AP Photo

Turkey May Day | AP Photo

प्रदर्शनकारी। (AP फोटो)

इन बैनर्स पर 'मई दिवस अमर रहे, तानाशाह दफा हों' लिखा हुआ था। सोमवार को अकेले तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में ही लगभग 30,000 पुलिसवाले तैनात थे। गैरेतेपे इस्तांबुल शहर के यूरोपीय हिस्से में है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement