इस्तांबुल: तुर्की में सेना के एक गुट ने तख्तापलट की कोशिश की है। सेना की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि देश का नियंत्रण उनके हाथ में है। इस दौरान सेना ने पुलिस स्पेशल फोर्स के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला भी किया, जिसमें 17 पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की खबर है। पूरे देश में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है और सभी एयरपोर्ट समेत उड़ानें रोक दी गई हैं।
तुर्की संसद पर भी किए हमले
राजधानी अंकारा में सेना ने भीड़ पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद वहां कई लोगों के घायल होने की खबर है। एक एजेंसी ने दावा किया है कि टर्की की राजधानी अंकारा में सेना के हेलिकॉप्टर से गोलीबारी की गई है। बताया जा रहा है कि टर्की संसद पर भी हमले किए गए हैं इसके अलावा अंकारा में भारी विस्फोटों की आवाज सुनी गई है।
मीडिया बिल्डिंग में विस्फोट
यहां की एक मीडिया बिल्डिंग में विस्फोट किया गया है। खबर ये भी है कि टर्की के नेशनल टेलीविजन चैनेल के दफ्तर पर सेना ने कब्जा कर लिया है। सेना ने इस्तांबुल के बोस्पोरस ब्रिज को बंद कर दिया है। अंकारा में मिलिट्री जेट के उड़ान भरने की भी खबरें है। बताया जा रहा है कि राजधानी अंकारा के मिलिट्री हेडक्वार्टर में अधिकारियों को बंधक बनाया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक अंकारा के कुछ मंत्रालयों में से भी गोलीबारी की आवाज सुनी गयी है।
राष्ट्रपति के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग
सरकार की ओर से दावा किया गया है कि टर्की के राष्ट्रपति रजत तैयब एर्दोगान को किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। राष्ट्रपति रजत तैयब एर्दोगान और उनकी सरकार के समर्थन में हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतर आए हैं। कुछ लोगों को सेना की टैंक के सामने खड़े हो कर भी प्रदर्शन करते देखा गया।
PM की शांति बनाए रखने की अपील
तुर्की के तमाम एयरपोर्ट्स को भी बंद कर दिया है और जगह-जगह टैंक खड़े हैं। इस बीच तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही पीएम ने जल्द हालात पर काबू पाने का भरोसा दिया है। पीएम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सेना ने तख्तापलट की कोशिश की है। पीएम ने सुरक्षा बलों से कहा है कि सेना के बागी गुट का मुकाबला करने के लिए जो संभव हो किया जाए।
सोशल मीडिया पर बैन, कई चैनल ऑफ एयर
तुर्की में सैन्य हमले के चलते फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब समेत पूरे सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा कई चैनलों को ऑफ एयर कर दिया गया है और एयरपोर्ट बंद किए गए हैं।