लंदन: ब्रिटेन में अमेरिका के राजदूत को उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से ट्विटर विवाद के बावजूद 2018 में ब्रिटेन दौरा कर सकते हैं। वुडी जॉनसन ने सोमवार रात को बीबीसी को बताया कि दोनों नेताओं के बीच असहमतियों को शायद गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया। (अमेरिकियों ने माना, ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद अमेरिका बढ़ा है भ्रष्टाचार )
जॉनसन ने कहा, "ट्रंप के ब्रिटेन के साथ संबंध अभी भी बहुत अच्छे हैं।" हालांकि, ट्रंप ने अभी तक ब्रिटेन दौरे की तारीखें तय नहीं की हैं। उन्होंने कहा, "यकीनन, मुझे लगता है कि वह आएंगे। अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह आएंगे।"
जॉनसन ने जनवरी में टेरेसा मे के ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) के दौरे के बारे में बीबीसी को बताया, "टेरेसा मे ट्रंप की पहली मेहमान थीं। वह ट्रंप के पद संभालने के बाद अमेरिका की यात्रा करने वाली पहली आधिकारिक विदेशी नेता थीं।" ट्रंप द्वारा 30 नवम्बर को तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो रिट्वीट किए जाने के बाद ट्रंप का ब्रिटेन दौरा रद्द करने की मांग उठी है।